- तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। एनडीबीजी क्लब ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आर एंड एस क्लब को 31 रन से हराया।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर एनडीबीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। आरिफ ने नाबाद 51, सलमान रिजवी व अभिषेक पाण्डेय ने 31-31 व गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 22 रन बनाए।
आर एंड एस क्लब से सुनील यादव व मोहम्मद शारिक को दो-दो विकेट मिले। जवाब में आर एंड एस क्लब नौ विकेट पर 140 रन ही बना सका।
शहादत ने 22, जानू राजपूत ने नाबाद 19 जबकि आलोक ओझा व अमिताभ सिंह ने 17-17 रन बनाए। एनडीबीजी क्लब से मैन ऑफ द मैच नवीन सिंह ने तीन जबकि मनीष मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए।