Tuesday - 29 October 2024 - 3:50 AM

कंगना मामले पर NCW ने लिखा EC को पत्र, श्रीनेत पर कार्रवाई की मांग

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच टकराव तेज होता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया एक बयान की वजह काफी आलोचना हो रही है। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया कंगना रनौत को लेकर एक पोस्ट किया था।

हालांकि विवाद के बाद उनको अपना पोस्ट हटाना पड़ा। दरअसल कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है लेकिन विवाद बढऩे पर उनको अपना पोस्ट हटाना पड़ा है।

दूसरी तरफ कंगना रनौत ने कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि लोगों को ‘सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी तरह के दुर्व्यवहार या गाली के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव से टिकट दिया है।

सुप्रिया श्रीनेत ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि अब एक बयान में दावा किया है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है। उन्होंने कहा, ‘मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया। ‘

लेकिन अब महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर सुप्रिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। NCW ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एनसीडब्ल्यू सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है. ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने ईसीआई को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें।

बता दें कि बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जबकि अन्य लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की है। ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर कोई फैसला लेता है या फिर चेतावनी देकर छोड़ देता है लेकिन कांग्रेस की मुश्किलें जरूर बढ़ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com