Wednesday - 30 October 2024 - 10:48 AM

कितनी महफूज है देश की राजधानी?

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बढ़ रहे अपराधों की बात की जाए तो देश की राजधानी दिल्ली कितनी सुरक्षित है। इस बात का अंदाजा एनसीआरबी की रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रोजाना तीन बलात्कार की घटनाएं हो रही है जबकि 126 गाड़ियां चोरी होती हैं।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में दिल्ली में हर दिन 3 रेप की घटनाएं हुईं, जबकि 126 गाड़ियां चोरी हुई हैं। वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल अपराध में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है इस दौरान नेशनल क्राइम रेट में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में सबसे ज्यादा अपराध में चोरी की घटनाएं शामिल हैं। दिल्ली में हुए 2,99,475 अपराधों के मामले में 82 फीसदी से अधिक चोरी वाले अपराध थे। इसमें चोरी, वाहनों की चोरी या स्नैचिंग की घटनाएं शामिल है।

वहीं साल 2018 की तुलना में अब तक 25.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा पूरे भारत में 3.2 मिलियन अपराधों में से सिर्फ 20 फीसदी से अधिक चोरी के मामले थे, जहां कुल मिलाकर 8 फीसदी की वृद्धि हुई।

हालांकि, गाड़ी चोरी के मामलों में दिल्ली में मामूली गिरावट देखने को मिली है। 2018 में जहां दिल्ली में 46,433 गाड़ियों की चोरी हुई थी, वहीं पिछले साल 46,215 गाड़ियों के चोरी होने के मामले सामने आए।

जबकि बात की जाए बलात्कार के मामलों की तो दिल्ली में इन घटनाओं में इजाफा हुआ है। एनसीआरबी के डेटा के अनुसार, पिछले साल की तुलना में 2019 में रेप के मामलों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसमें 969 रेप के मामलों में बच्चे पीड़ित थे।

ये भी पढ़े : दिग्गजों का कद और सियासत की नई दिशा तय करेगा उपचुनाव

ये भी पढ़े : हाथरस गैंगरेप मामले में सोनिया ने की न्याय की मांग, कहा- मरने के बाद भी…

यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज मामले 2018 में जहां 1736 थे, वहीं 2019 में मामूली गिरावट के साथ 1719 दर्ज किये गये। यहां प्रत्येक सप्ताह में 24 रेप के मामले सामने आए।

एनसीआरबी के आंकड़ों से ये पता चलता है कि 2019 में कुल बलात्कार के 1,253 मामलों में से 98.7 फीसदी मामलों में पीड़ित और संदिग्ध आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। इन रेप के मामलों में से 129 परिवार के सदस्य थे, 588 दोस्त, पड़ोसी या नियोक्ता थे। जबकि 520 मामले ऐसे थे, जिनमें आरोपी ऑनलाइन दोस्त, अजनबी पार्टनर थे या वो जिन्होंने शादी का बहाना बनाकर रेप किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com