Friday - 25 October 2024 - 3:34 PM

मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, बदमाशों ने सीने और पेट में मारी गोली

जुबिली स्पेशल डेस्क

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार की देर रात की घटना है और मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई।

आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन जहां उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्धकी के सीने पर दो गोली लगी थी। एक गोली पैर में लगी।मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीने में गोली लगने से बाबा सिद्धकी की मौत हुई है।

लोकल मीडिया के अनुसार उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं। वारदात तब हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर गए थे तभी उसी वक्त उनको निशसाना बनाया गया और उनके ऊपर फायरिंग कर दी गई। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले को सुपारी किलिंग के तौर फिलहाल देख रही है और मामले की जांच कर रही है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अभी भी फरार है। कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। मुंबई पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उप-मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडवनीश लीलावती अस्पताल पहुंच गए हैं जबकि एनसीपी चीफ अजीत पवार अभी मुंबई में नहंी है।

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे। कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com