जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शनिवार को तब बड़ा बदलाव देखने को मिला जब पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का एलान किया है।
ऐसे में शरद पवार ने अजित पवार को जोरदार झटका दिया है। माना जा रहा था कि अजित पवार को अध्यक्ष के तौर पर पार्टी कोई जिम्मेदारी सौंप सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनानेे का फैसला किया गया है।
शनिवार को एनसीपी का 24वां स्थापना दिवस है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा, एनसीपी को मजबूत करने के लिए हम सब लोगों को काम करना पड़ेगा।
प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। सुप्रिया सुले को हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है। सबसे अहम जरूरी बात ये है कि एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में इसका एलान हुआ है।
सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया और लिखा- एनसीपी की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे और प्रफुल्लभाई पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है।मैं इसके लिए पार्टी संगठन का हृदय से आभारी हूं। पार्टी द्वारा मुझ पर जताए गए भरोसे को सही साबित करने के लिए मैं संकल्पित हूं। एनसीपी के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को पूर्व में अच्छा समर्थन मिला है और आगे भी यह जारी रहेगा। इस जिम्मेदारी के लिए एक बार फिर पवार साहब, पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।
- सुप्रिया सुले – कार्यकारी अध्यक्ष. महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी.
- प्रफुल्ल पटेल- कार्यकारी अध्यक्ष. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी.
- सुनील तटकरे – राष्ट्रीय महासचिव. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी.
- नंदा शास्त्री – दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष.
- फैसल – तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी.