जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मुम्बई क्रूज़ ड्रग पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर चर्चा का केन्द्र बने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही हैं. समीर वानखेड़े पर पहले आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था और अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक ने इतने सबूत पेश कर दिए हैं कि दिल्ली से एनसीबी की एक टीम समीर वानखेड़े का बयान लेने के लिए मुम्बई पहुँच गई है.
बुद्धवार को समीर वानखेड़े एनसीबी की पांच सदस्यीय जांच टीम के सामने पेश हुए. समीर ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं. ड्रग्स केस में आर्यन को पकड़ने वाली टीम के गवाह प्रभाकर सेल ने आर्यन खान को छोड़ने के एवज़ में 25 करोड़ रुपये की डीलिंग का आरोप लगाया था. प्रभाकर ने बताया था कि शाहरुख खान ने 25 करोड़ रुपये मांगने को कहा गया था. यह डील 18 करोड़ में डन करने को कहा गया था. इसमें से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को मिलने थे.
मुम्बई पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल विजिलेंस ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों के मद्देनज़र उनके बयान दर्ज किये जा रहे हैं. इस मामले से जुड़े सभी सबूत देखने के बाद केस से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जायेगी.
समीर वानखेड़े से दिल्ली से आयी एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने कड़ी पूछताछ की. समीर ने सभी आरोप नकारे हैं. मुम्बई एनसीबी ने इस सम्बन्ध में की गई अपनी जांच रिपोर्ट एनसीबी के महानिदेशक को सौंप दी है.
यह भी पढ़ें : यूपी में किसानों को खाद, बीज और फसली ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
यह भी पढ़ें : सिगरेट-बीड़ी पीने वालों के साथ रहने से मर जाते हैं हर साल दो लाख लोग
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने भरी हुंकार झूठ बोलने वाली पार्टी का सत्ता वापसी का रास्ता बंद
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ