Friday - 1 November 2024 - 10:30 AM

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को NCB ने दी क्लीन चिट

जुबिली न्यूज डेस्क

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज बड़ी राहत मिली। एनसीबी ने सबूतों के अभाव में आर्यन को इस मामले में क्लीन चिट दे दी।

एनसीबी के डीडीजी(संचालन) संजय कुमार सिंह ने कहा, “आर्यन खान और मोहक को छोडक़र सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए थे।”

उन्होंने आगे कहा, 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  जवाहर लाल नेहरू को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें :  गीतांजलि श्री ने ‘रेत समाधि’ को बुकर पुरस्कार मिलने पर क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  दिल्ली के प्रधान सचिव के लिए स्टेडियम खाली करवाने का क्या है मामला

एनडीपीएस कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  ने चार्जशीट पेश किया। चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था। एनसीबी को आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले।

हालांकि क्रूज ड्रग्स मामले की चार्टशीट में अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को क्लीन चिट नहीं मिली है। ये दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं।

अरबाज मर्चेंट आर्यन खान के दोस्त हैं। चार्टशीट में 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की बात लिखी है। जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें आर्यन खान, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा, मानव सिंघल शामिल हैं।

वहीं बाकी 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब इन 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जाएगा।

क्या है मामला? 

पिछले साल 2 अक्टूबर को Cordelia Cruise  शिप पर NCB ने छापा मारा था। शिप पर एनसीबी को रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी।

छापेमारी के बाद एनसीबी ने आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था। इसके अगले दिन इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए ये सभी लोग अलग अलग समय में जमानत पर बाहर आ गए थे।

यह भी पढ़ें :  तो क्या नरिंदर बत्रा के IOA से इस्तीफा की ये हैं असली वजह?

यह भी पढ़ें :  जेल के अस्पताल में फांसी पर लटका मिला अभिषेक

फिलहाल एक आरोपी अभी जेल में ही है। इस मामले में आर्यन खान 28 दिनों तक जेल में रहे थे। बेटे को रिहा करवाने में शाहरुख खान और उनकी लीगल टीम ने पूरी जान लगा दी थी।

दरअसल आर्यन खान पर एनसीबी ने इंटरनेशनल मार्केट में ड्रग्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था। हालांकि NCB को आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी।

लेकिन आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से एनसीबी को ड्रग्स मिली थी। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया था। फिर वे कई दिनों तक आर्थर रोड जेल में रहे।

इस बीच उनकी जमानत याचिका बार बार खारिज होती रही। काफी मशक्कत के बाद 30 अक्टूबर को आर्यन खान जेल से रिहा हुए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com