Monday - 28 October 2024 - 8:59 AM

सवालों के घेरे एनसीबी, 5 मामले और सबमें एक ही गवाह

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक के ताबडतोड़ हमलों के बाद समीर वानखड़े के साथ-साथ एनसीबी भी सवालों के घेरे में आती दिख रही है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी ने जिन 10 गवाहों को पेश किया था, उनमें से एक व्यक्ति ऐसा भी है, जिसका इस्तेमाल पंच के रूप में एजेंसी पांच मामलों में कर चुकी है। इस शख्स का नाम है आदिल फजल उस्मानी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी और मनीष भानुशाली को लेकर भी सवाल किया गया है।

यह भी पढ़ें : अब गाजीपुर से हटे बैरिकेड्स, आंदोलन को लेकर टिकैत ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा

बताते चलें कि फरार चल रहे किरण गोसावी को साल 2018 के धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस ने दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया है।

वहीं, मनीष भानुशाली पर आरोप है कि उसका बीजेपी से संबंध है। इसके अलावा, गवाह प्रभाकर साइल ने एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर उन्हें खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है।

एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ज्ञात पंचों पर वापस आना होगा, क्योंकि ड्रग मामले में छापे के दौरान किसी डर और कानूनी उलझनों से बचने के लिए लोगों को बोलने के लिए तैयार करना व्यावहारिक रूप से कठिन काम है।

हालांकि, कोर्ट ने अक्सर आदतन पंचों के बारे में कहा है कि वे पंच ‘पुलिस के अंगूठे के नीचे’ हैं और इसलिए उन्हें स्वतंत्र गवाह नहीं माना जा सकता है।

यह भी पढ़ें : किसानों की आत्महत्या के मामलों में 18 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें : ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं प्रियंका, कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल 

इन चारों गवाह यानी उस्मानी, गोसावी, भानुशाली और साइल के अलावा, एनसीबी ने ऑब्रे गोमेज, वी वैंगंकर, अपर्णा राणे, प्रकाश बहादुर, शोएब फैज और मुजम्मिल इब्राहिम को क्रूज पार्टी ड्रग केस में पंच गवाहों के रूप में सूचीबद्ध किया है। इनमें से कुछ सुरक्षा कर्मचारी हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उस्मानी को एनसीबी ने बीते एक साल में ड्रग्स से जुड़े पांच अन्य मामलों में गवाह बनाया गया है। उस्मानी जोगेश्वरी का रहने वाला है। इतना ही नहीं, सभी मामलों में उस्मानी का एक ही पता बताया गया है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह को यूपी में दूरबीन से भी नहीं दिखता कोई बाहुबली

यह भी पढ़ें : लालू का एलान उपचुनाव जीतते ही गिरा देंगे नीतीश सरकार

मालूम हो एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गोसावी के आपराधिक रिकॉर्ड और भानुशाली के बीजेपी लिंक की ओर इशारा करने वाले पहले व्यक्ति हैं।

संयोग से एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एनसीबी के एक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों के साथ एक गुमनाम पत्र भी साझा किया, जिसमें एक “ड्रग पेडलर”, आदिल उस्मानी का संदर्भ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com