जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आये ड्रग एंगल में एनसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अब एनसीबी ने सुशांत के दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को हिरासत में ले लिया है।
इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। बता दें कि एनसीबी लम्बे समय से ऋषिकेश पवार की तलाश में जुटी हुई थी। साथ ही पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
गौरतलब है कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले और ड्रग्स मामले में मिली सूचना के बाद ही ऋषिकेश पवार का नाम सामने आया था। इसके बाद से ही पुलिस ने उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
पिछले एक साल से लगातार तलाश के बाद आज ऋषिकेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके बाद एनसीबी उनसे पूछताछ करेगी। हालांकि इससे पहले भी एनसीबी ऋषिकेश से पूछताछ कर चुकी है।
ड्रग मामले में एनसीबी ने कई लोगों से पूछताछ की थी। इस दौरान एक ड्रग्स सप्लायर ने ऋषिकेश का नाम लिया था। इसके बाद उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन, मामले में गिरफ्तारी के डर से पवार ने अग्रिम जमानत की अपील की थी, उन्हें मामले में कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद जब 7 जनवरी को जब एनसीबी उनके घर पहुंची तो पता चला कि वो पहले ही फरार हो चुका था।
ये भी पढ़े : बढ़ी एकता कपूर की मुश्किलें, बेगुसराय कोर्ट ने भेजा समन
ये भी पढ़े : इस एक्ट्रेस का बड़ा बयान, कहा-मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं…
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर कई खुलासे हुए थे। जिसके बाद एनसीबी कई ए लिस्टर सेलिब्रिटीज से भी पूछताछ कर चुकी है।