जुबिली न्यूज डेस्क
लेडी सुपरस्टार नयनतारा मुश्किल में फंस गई है. दरअसल सुपरस्टार धनुष ने अभिनेत्री की फिल्म नानुम राउडी धान से 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल करने के लिए मेकर्स 10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोक दिया है.इसे रायन स्टार द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. वहीं अब नयनतारा ने एक ओपन लेटर के जरिए धनुष पर भड़ास निकाली है.
धनुष पर भड़कीं नयनतारा
नयनतारा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने अपने ओपन लेटर में साफ लिखा है कि हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ के निर्माण के दौरान, उन्होंने धनुष से उनकी 2015 की फिल्म नानुम राउडी धान के सीन्स का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी. हालांकि, धनुष ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया और इसके बजाय फिल्म के सेट से बिहाइंड दा सीन इस्तमाल करने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा.
नयनतारा ने ओपन लेटर में लिखा है, “ “एनओसी के लिए आपके साथ संघर्ष करने और हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री रिलीज के लिए आपकी मंजूरी का इंतजार करने के दो लंबे सालों के बाद, हमने आखिरकार हार मानने, फिर से एडिट करने और करंट वर्दन से समझौता करने का फैसला किया क्योंकि आपने कई रिक्वेस्ट के बावजूद भी नानम राउडी धान के सॉन्ग या सीन कट्स, यहां तक कि तस्वीरों के इस्तेमाल करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था.”
फोन से शूट सीन किए गए इस्तेमाल
नयनतारा ने आगे लिखा है कि उनकी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए सीन लोगों के फोन से शूट किए गए थे और उन्होंने इस पर आपत्ति जताने के लिए धनुष की भी आलोचना की. नयनतारा ने कहा, “यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और यह आपके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताता है. काश आप अपने मासूम फैंस के सामने ऑडियो लॉन्च में मंच पर पोट्रे होने वाले इंसान आधे होते, लेकिन क्लियरली आप जो उपदेश देते हैं उसकी प्रैक्टिस नहीं करते हैं, कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए नहीं.
ये भी पढ़ें-सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष से दिया इस्तीफा
नयनतारा ने आगे धनुष के ‘प्रतिशोध’ पर सवाल उठाया और मेंशन किया कि वह उनके कानूनी नोटिस का उचित जवाब देगी. उन्होंने लिखा “मुझे आपका कानूनी नोटिस मिला है और हम कानूनी तरीकों से इसका उचित जवाब देंगे. हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के लिए नानम राउडी धान के एलिमेंट्स एक इस्तेमाल के लिए एनओसी देने से इंकार करने को कॉपीराइट के नजरिए से अदालतों में आपके द्वारा जस्टिफाई किया जा सकता है, लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि इसका एक नैतिक पक्ष है, जिसको भगवान के दरबार में डिफेंड किया जाना चाहिए.” बता दें कि नयनतारा के इस ओपन लेटर पर फिलहाल धनुष ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.