जुबिली न्यूज डेस्क
नक्सलियों द्वारा सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के दौरान 19 और 20 नवंबर की रात करीब एक बजे झारखंड में रेल पटरी उड़ा दी, जिसके कारण वहां से गुजर रही एक ट्राली बेपटरी हो गई।
टोरी-लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा और डेमू स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर किए गए इस विस्फोट की वजह से वहां से गुजर रही एक ट्रॉली बे-पटरी हो गई। विस्फोट से ओवरहेड तार भी क्षतिग्रस्त हुआ है। धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
नक्सलियों ने अप और डाउन की दोनों पटरियां उड़ा दी हैं। इस कारण रांची- टोरी लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन आज केवल लोहरदगा तक जाएगी। उसका परिचालन लोहरदगा और टोरी के बीच रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने के लिए भागवत ने दिया ये मंत्र
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के कानून वापसी के फैसले की क्या है असली वजह ?
यह भी पढ़ें : मोदी के कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर किसने क्या कहा
इसके अलावा चक्रधरपुर रेल डिविजन के लोटा पहाड़ और सोनुआ स्टेशनों के बीच भी नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाने की कोशिश की। इससे कंक्रीट स्लीपर डैमेज हो गया। उसकी मरम्मत की जा रही है। इसकी वजह से चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू ट्रेन रद्द कर दी गई है।
पुणे- हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को चक्रधरपुर स्टेशन पर रोक दिया गया है।
समरसत्ता एक्सप्रेस राजखरसंवा में, पोरबंदर – हावड़ा एक्सप्रेस सोनुआ में और पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को गम्हरिया स्टेशन पर रोक दिया गया है।
समरसत्ता एक्सप्रेस राजखरसंवा में, पोरबंदर – हावड़ा एक्सप्रेस सोनुआ में और पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को गम्हरिया स्टेशन पर रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर UP के CM योगी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Video : क्यों फूट-फूट कर रोए पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी