जुबिली न्यूज डेस्क
दिग्गज अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को अलविदा कह दिया है। उनका कहना है कि अब ये प्लेटफॉर्म बड़े प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स के लिए धंधा बन चुका है।
सिद्दीकी ने ओटीटी के नए कंटेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब ये प्लेटफॉर्म बेकार के शोज के लिए डंपिंग ग्राउंड बन चुका है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, ‘ये प्लेटफॉर्म बेकार और गैरजरूरी शोज के लिए डंपिंग ग्राउंड बन गया है। हमारे पास ऐसे शोज हैं जो या तो देखने लायक ही नहीं हैं या ऐसे सीक्वल, जिनकी कहानी वही घिसी-पिटी है।’
यह भी पढ़ें : 21 राज्यों के पास खत्म हो गया मनरेगा का फंड, कांग्रेस ने साधा निशाना
यह भी पढ़ें : तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा ने कहा- जिंदा हूं मैं
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी कहा कि जब उन्होंने नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्सÓ में काम किया तब काफी चुनौतियां थीं लेकिन अब शोज से वो ताजगी चली गई है।
अभिनेता ने कहा, ‘जब मैंने नेटफ्लिक्स के ‘सेक्रेड गेम्स’ में काम किया तब डिजिटल मीडियम में एक उत्साह और ताजगी थी। उस समय नए टैलेंट को मौका दिया जाता था लेकिन अब वो ताजगी ही चली गई है।’
सिद्दीकी ने कहा कि ओटीटी अब एक धंधा बन चुका है। ये प्लेटफॉर्म अब बड़े प्रोडक्शन हाउस और ओटीटी के कथित स्टार एक्टर्स के लिए धंधा बन चुका है। बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं ने ओटीटी के बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ महंगे सौदे किए हैं।
निर्माताओं को अनलिमिटेड कंटेंट बनाने के लिए बड़ी रकम अदा की जाती है। अधिक कंटेंट्स ने गुणवत्ता को खत्म कर दिया है।’
नवाज का कहना है कि ओटीटी पर जो कंटेंट हैं, उनके लिए असहनीय बना गया है, ऐसे में वो उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकते जो ऐसा कंटेंट बना रहे हैं।
उनका कहना है कि ओटीटी के कथित स्टार्स खुद को ए-लिस्टर कहते हैं और बहुत अधिक पैसा मांगते हैं। वो ये भूल जाते हैं कि कंटेंट ही किंग है।
यह भी पढ़ें : चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘सेक्रेड गेम्स’ से ओटीटी में डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया और वो डिजिटल पर भी लोकप्रिय हो गए।
नवाज ने ओटीटी के लिए रात अकेली है, धूमकेतु, सीरियस मैन जैसी फिल्में भी की है। हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ‘सीरियस मैनÓ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है।