Monday - 28 October 2024 - 10:42 PM

नवाजुद्दीन जल्द उठाएंगे इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

फिल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे नजर आएंगे। फिल्म के दमदार ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। जोकि नेटफ्लिक्स पर 31 जुलाई को रिलीज़ होगी।

नवाज और राधिका के अलावा इस फिल्म में आदित्य श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, खालिद तैय्यबजी, शिवानी रघुवंशी और तिग्मांशू धूलिया नजर आने वाले हैं।

फिल्म का ट्रेलर को देख कर ये कहा जा सकता है कि फिल्म काफी दमदार होगी। ट्रेलर देख कर समझ आ जायेगा कि ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। कहानी एक परिवार से जुड़ी है जिसमें घर के मालिक ठाकुर रघुबीर सिंह की मौत हो गई है। हालांकि बाद में पता चलता है कि ये मौत नहीं मर्डर है। इस मर्डर की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाज) को मिलता है।

आगे चलकर जटिल यादव द्वारा की जा रही जांच में पता चलता है कि रघुबीर सिंह के रिश्ते उनके परिवार से अच्छे नहीं थे। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और सस्पेंस से भरा हुआ है। और ये केस उतना सिंपल नहीं है जितना आपको देखने में लग रहा है तो सस्पेंस को समझने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

देखें ट्रेलर :

View this post on Instagram

Blood relations? How about bloody? Raat Akeli Hai premieres July 31, only on Netflix. @nawazuddin._siddiqui @radhikaofficial @raghuvanshishivani @honeytrehan @rsvpmovies @macguffinpictures @tigmanshu_d @nishantdahhiya @netflix_in #RaatAkeliHai

A post shared by Shweta Tripathi Sharma (@battatawada) on

ये भी पढ़े :  इस एक्ट्रेस के नाम पर शेयर हो रहे अश्लील वीडियो

ये भी पढ़े :  बंद कमरे में कटरीना इस एक्टर को कर रही थी किस फिर जो हुआ…

ये भी पढ़े :  इस किरदार में लोगों को पसंद आ रही विद्या

इस फिल्म के डायरेक्टर नरेश त्रेहन का कहना है कि क्योंकि सिनेमा में क्राइम थ्रिलर मेरा पसंदीदा जोन रहा है। मैं हमेशा से जिंदगी के काफी करीब वाली कहानी कहना चाहता था और ऐसा ही कुछ रात अकेली है में देखने को मिल जाएगा।

15 और फिल्में नेटफ्लिक्स पर होंगी रिलीज़

‘रात अकेली है’ के अलावा नेटफ्लिक्स 15 और अन्य फिल्मों के साथ ही कई शोज को लेकर आने वाला है। इसका ऐलान गुरूवार को किया गया. इस लिस्ट में गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, तोरबाज, AK vs AK, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो संग अन शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com