जुबिली स्पेशल डेस्क
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जल्द अपने देश पाकिस्तान लौट रहे हैं। दरअसल नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने जब से पाकिस्तान की बागडौर संभाली तब से ये कयास लगने लगे थे कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की अपने देश वापसी हो सकती है। अब जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज अपने देश लौट रहे है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपने देश में वापसी हो रही है. वो शनिवार को लंदन से लौटेंगे और लाहौर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 73 वर्षीय शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में दोषी ठहराया गया था और तोशाखाना वाहन मामले में अपराधी घोषित किया गया था। नवाज इन मामलों में जमानत पर थे. वे 2019 में इलाज के लिए यूके चले गए थे।
इससे पहले पाकिस्तान के मंत्री ने था कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन से लौट आएंगे। नवाज शरीफ पाकिस्तान के मौजूद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बड़े भाई हैं।
पाकिस्तान सरकार में मंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के दिग्गज नेता मियां जावेद लतीफ ने मीडिया से बातचीत में कहा था है कि नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान लौट आएंगे।
उनकी वापसी के बाद पीएमएल-एन उन्हें जेल नहीं जाने देगी। लतीफ ने यह भी कहा कि 72 वर्षीय नवाज शरीफ को अब हर हाल में पाकिस्तान आना चाहिए, क्योंकि उनकी मौजूदगी के बिना पाकिस्तान की राजनीति अधूरी है।
बता दें कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में पद से हटाए जाने के बाद भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए गए थे।
यह भ्रष्टाचार के मामले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने लगाए थे. वहीं साल 2019 के नवंबर में लाहौर हाईकोर्ट से इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मिलने पर वह लंदन रवाना हो गए थे।