Monday - 28 October 2024 - 2:29 PM

आखिर क्यों मचा है नवाज शरीफ की इस तस्वीर पर बवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल सोशल मीडिया पर नवाज शरीफ एकाएक चर्चा में आ गई है। इस तस्वीर को लेकर पाकिस्तान में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है।

आलम तो यह है कि इस तस्वीर पर सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी ने उन्हें देशद्रोही कह तक डाला है। इसके आलावा पाकिस्तान के लोग भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि शरीफ को दुश्मनों से दोस्ती दिखाने की पुरानी आदत रही है।

फोटो-@NSCAfghan

ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि आखिर इस तस्वीर में क्या है जिसे देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क गए है। दरअसल इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर किसी और ने नहीं बल्कि ट्वीट किया है अफगानिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि नवाज़ शरीफ के साथ बैठे हैं अफग़़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन आग बबूला हो गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘नवाज शरीफ को पाकिस्तान से बाहर भेजना खतरनाक था क्योंकि ऐसे लोग अंतरराष्ट्रीय साजिशों में सहयोगी बन जाते हैं। नवाज शरीफ की अफगानिस्तान में रॉ के सबसे बड़े सहयोगी हमदुल्ला मोहिब के साथ मुलाकात ऐसी कार्रवाई का एक उदाहरण है, मोदी, मोहिब या अमरुल्ला सालेह।  नवाज के करीबी दोस्त पाकिस्तान के दुश्मन नवाज़ शरीफ़ के कऱीबी दोस्त हैं।

फोटो को लेकर कहा जा रहा है दोनों के बीच यह बैठक लंदन में हुई है। इस दौरान वहां पीस मिनिस्टर सैयद सादत नादेरी भी थे। बैठक को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है बस इतना कहा जा रहा है कि इस बैठक में दोनों ने एक-दूसरे के हितों पर चर्चा की। बता दें कि पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ इलाज के बहाने नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होने पर पाकिस्तान ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर नवाज़ शरीब ट्रेंड होने लगे। हालांकि कुछ लोगा नवाज शरीफ का समर्थन कर रहे हैं जबकि बहुत से लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com