Wednesday - 30 October 2024 - 6:55 AM

नवाब मलिक का नया वार, करोड़ों के कपड़े पहनते हैं वानखेड़े, उगाही…

जुबिली न्यूज डेस्क

ड्रग्स केस को लेकर छिड़ा राजनीतिक विवाद अब एक कदम और बढ़ गया है। अब तक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोले एनसीपी नेता व मंत्री नवाब मलिक ने अब पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया।

मलिक ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण में ड्रग्स का धंधा और उगाही का खेल चल रहा है। वानखेड़े पर सीधा हमला बोलते हुए  एनसीपी नेता ने कहा कि वह शख्स करोड़ों रुपये के तो कपड़े और घडिय़ा ही पहन लेता है। वानखेड़े की शर्ट 70 हजार रुपये तक की क्यों होती है। किसी भी अधिकारी की शर्ट 500 या 1000 रुपये से ज्यादा की नहीं होती है। यहां तक कि घड़ी भी 50 लाख रुपये तक की होती है।’

मलिक ने कहा कि वानखेड़े तो पीएम नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल गए हैं। 2 लाख रुपये के तो जूते पहनते हैं और 1 लाख रुपये की पैंट होती है। हर रोज समीर वानखेड़े नए कपड़े पहनते हैं।

इसके अलावा क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर भी मंत्री नवाब मलिक ने वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी उनकी ओर से ही प्रायोजित थी और लोगों को फंसाकर उगाही की तैयारी की गई थी।

नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज पार्टी की प्लानिंग 15 दिनों से चल रही थी। इसके तहत 8 करोड़ रुपये की रकम वानखेड़े के पास जानी थी।

यही नहीं मलिक ने अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह  खुद ही गायब है। बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है।

एनसीपी नेता ने कहा कि ड्रग्स केस को लेकर सैम डिसूजा का कहना है कि डील हुई थी। उन्होंने कहा कि वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी है, जो ड्रग्स का धंधा करती है। इसके जरिए करोड़ों रुपये की उगाही की जाती है।

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर फिर उठाए सवाल

नवाब मलिक ने एक बार फिर से बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ड्रग्स पेडलर्स से संबंध के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें :  वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  देशमुख के बाद अजित पवार पर एक्शन, IT ने दिया ये बड़ा आदेश

एनसीपी नेता मलिक ने कहा कि ड्रग पेडलर जयदीप राणा ने फडणवीस की पत्नी अमृता के गाने की फाइनेंसिंग की थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

मलिक ने कहा कि होटल में 15-15 करोड़ रुपये की पार्टियां होती थीं। आखिर इसका आयोजक कौन था। यदि मैं उसकी फुटेज दिखा देता तो कोई मुंह दिखाने लायक नहीं बचता। आपके रहते हुए तो पार्टियां होती थीं, लेकिन आपकी सरकार जाने के बाद बंद हो गई थीं।

एनसीपी नेता अपने दामाद के बचाव में आरोप लगाए जाने की बातों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह कहना कि वानखेड़े पर दबाव इसलिए बना रहा हूं कि दामाद का केस हल्का हो जाए। ऐसा नहीं है। इस मामले में मैंने साढ़े 8 महीने तक कुछ नहीं कहा, लेकिन अदालत ने 13 अक्टूबर को उसे जमानत दी। अदालत के फैसले से साफ है कि उसे फंसाया गया।

अंडवर्ल्ड से रिश्तों पर क्या बोले नवाब मलिक

नवाब मलिक ने कहा कि कोई अंगुली उठाकर यह नहीं कह सकता है कि नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से कोई रिश्ता रहा है। आप पिछले 5 साल तक सीएम रहे और गृह मंत्री थे। आप भूल गए हैं कि आपकी सरकार का एक साल जब पूरा हुआ तो हमने कहा था कि नकली देवेंद्र कौन घूम रहा है। मेरी 62 साल की जिंदगी मुंबई में ही बीती है। यदि मेरे संबंध अंडरवर्ल्ड से थे तो फिर आपने कोई ऐक्शन क्यों नहीं लिया।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से आये जल से होगा रामलला का अभिषेक

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com