जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया है कि कुछ लोग पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरह उन्हें भी फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
मलिक का कहना है कि कुछ लोग उनके घर की रेकी कर रहे हैं।ऐसा कहते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है कि, इस गाड़ी में सवार पिछले कुछ दिनों से मेरे घर और स्कूल की रेकी कर रहे हैं। अगर कोई इन्हें पहचानता हो तो मुझे जानकारी दे।
यह भी पढ़ें : ‘ओमाइक्रोन’ है कोरोना के नये वेरिएंट का नाम, WHO चिंतित
यह भी पढ़ें : इन रिटायर्ड जजों के खिलाफ मुकदमा चलायेगी सीबीआई
यह भी पढ़ें : EWS कोटे की सीमा पर दोबारा विचार करेगी केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : ‘परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का फोन तोड़कर की थी बचाने की कोशिश’
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने लिखा कि जो भी लोग इन तस्वीरों में हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकर मुझसे मिले, मैं सारी जानकारी दे दूंगा।
यह लोग इस गाड़ी में सवार पिछले कुछ दिनों से मेरे घर और स्कूल की ‘रेकी’ कर रहे हैं.
अगर कोई इन्हें पहचानता हो तो मुझे जानकारी दे.
जो लोग इस तस्वीर में हैं, मेरा उनसे कहना हैं कि, तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकार मुझसे मिले, मैं सारी जानकारी दे दूँगा pic.twitter.com/ZAmJhqEWoL— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 26, 2021
मालूम हो कि इससे पहले मंत्री मलिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगाते आ रहे है। गुरुवार को भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि समीर और उनके परिवार ने उनकी मां की मौत के बाद 2015 में मृत्य प्रमाण पत्र बनवाए थे।
मलिक ने कहा कि एक प्रमाण पत्र में उनकी मां को हिंदू तो दूसरे में मुस्लिम बताया गया। मलिक ने सवाल किया कि एक ही परिवार की दो पहचान कैसे हो सकती है? मुंबई के स्थानीय निकाय से सत्यापित दस्तावेजों के साथ वह यह दावा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अडानी पर मेहरबान हुई छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार!
यह भी पढ़ें : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, हमारे जैसे हिन्दू मन्दिर नहीं जा सकते
यह भी पढ़ें : पीएम से मुलाकात के बाद बोले मनोहर लाल खट्टर, MSP पर कानून बनाना…
एनसीपी नेता मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं उन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा जो मेरे घर के बाहर तस्वीरें क्लिक करते हुए पाए गए थे। कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पास जाने की कोशिश करने के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की। हालांकि, वे अपनी तस्वीरें लेने में कामयाब रहे, जिसे मैंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।”