जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तो ज़मानत पर छूटकर अपने घर पहुँच गए लेकिन आर्यन को घसीटते हुए ले जाने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक समीर के खिलाफ लगातार सबूत पर सबूत पेश करते चले जा रहे हैं.
नवाब मलिक ने कहा है कि जो समीर वानखेड़े आर्यन को ज़मानत न मिले इसके लिए पूरी ताकत झोंके हुए था वह अब अपनी गिरफ्तारी से बचने के तरीके खोजने में लगा है. समीर वानखेड़े नहीं चाहते कि उनके खिलाफ मुम्बई पुलिस जांच करे. उन्होंने कोर्ट से कहा है कि जांच सीबीआई या एनआईए को सौंप दी जाए. जबकि मुम्बई पुलिस ने साफ़ तौर पर कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में अगर समीर को गिरफ्तार करने की नौबत आयेगी तो 72 घंटे पहले नोटिस दिया जायेगा.
नवाब मलिक ने कहा है कि ज़मानत लेने का अधिकार सबके पास होता है. जब तक गुनाह साबित न हो जाए किसी को भी जेल में नहीं रखा जा सकता. नवाब मलिक का कहना है कि एनसीबी में समीर वानखेड़े के आने के बाद से मामलों को इस तरह से उलझाया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जेल भिजवाया जा सके. उन्होंने कहा कि मुम्बई की जेलों में अभी भी सौ से ज्यादा बेगुनाह बंद हैं. मलिक ने कहा कि एनसीबी ने एक बच्चे और नाइज़ीरियन को ऐसे ही मामले में पकड़ा था. बच्चे की उम्र कम थी इसलिए उसे छोड़ दिया गया और नाइज़ीरियन को फर्जीवाड़ा करके सलाखों के पीछे भेज दिया गया. इस मामले के गवाह ने भी कहा है कि पूरा मामला फर्जी है और उससे सादे कागज़ पर साइन कराये गए हैं.
नवाब मलिक ने कहा कि जिस ड्रग्स पार्टी से आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था उसी क्रूज़ पर डांस करते हुए एक दाढ़ी वाला शख्स भी नज़र आया था जिसे समीर वानखेड़े ने इग्नोर किया था. कई बार पूछने पर भी एनसीबी ने नहीं बताया कि वह दाढ़ी वाला शख्स कौन था. मैं वह भी बताता हूँ कि वह दाढ़ी वाला कौन था. वह काशिफ खान था. फैशन टीवी का इंडिया हेड. वह समीर वानखेड़े का करीबी दोस्त है. काशिफ खान देश भर में फैशन शो करवाता है. हर फैशन शो में ड्रग्स सप्लाई करता है. वह बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाता है. क्रूज़ पर हुई ड्रग्स पार्टी का आयोजक काशिफ खान ही था. उसी ने आर्यन खान जैसे नौजवानों को पार्टी में बुलाया था.
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने अदालत से मांगी रिमांड बढ़ाने की इजाजत तो आनंद गिरी ने कहा ज़मानत चाहिए
यह भी पढ़ें : पहली नवम्बर से ज़िन्दगी की गाड़ी के सामने आयेंगे कुछ और स्पीडब्रेकर
यह भी पढ़ें : होते-होते क्यों नहीं हो पाया शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ
समीर वानखेड़े काशिफ की पार्टियों से लोगों को पकड़ लाता है लेकिन काशिफ के खिलाफ कभी कुछ नहीं करता है जो असली गुनाहगार है. जो ड्रग्स का सप्लायर है. नवाब मलिक ने कहा है कि पूरे मामले की इमानदारी से जांच हो जाए तो इस दलदल में क्या-क्या फंसा है सब निकलकर सामने आ जाएगा.