जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मालूम हो कि दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक को बीते बुधवार को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था।
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने कहा-मुसलमानों से वोटिंग अधिकार छीने सरकार
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट : रूस के अरबपतियों ने गवाएं 90 अरब डॉलर
यह भी पढ़ें : बिटक्वाइन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से क्या कहा?
हालांकि शुक्रवार को जानकारी सामने आई है कि नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
फिलहान अभी ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया है।
गौरतलब है कि मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि उन्होंने सॉलिडस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 300 करोड़ के प्लॉट महज कुछ लाख में खरीदी। यह जमीन डी-गैंग द्वार सताए गए मुनीरा प्लम्बर की थी।
यह भी पढ़ें : रूस पर यूरोपियन यूनियन ने लगाए बेहद कड़े प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : NSE Scam : आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : रूस पर प्रतिबंधों के बाद बढ़त के साथ खुले एशियाई बाजार
ईडी का आरोप है कि इस कंपनी का मालिकाना हक नवाब मलिक के परिवार के पास है। जांच एजेंसी ने यह भी कहा है कि इसका नियंत्रण हसीना पारकर सहित डी-गैंग के सदस्यों के पास भी था।