जुबिली न्यूज डेस्क
नवरात्रि का समय भक्तों के लिए खास होता है। इस पूरे नौ दिन भक्त माता दुर्गा के अलग अलग रूपों की आराधना करते हैं। मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए ये सबसे उपयुक्त समय होता है।
माता को खुश करने के लिए भक्त माता की पूजा के साथ-साथ व्रत भी रखते हैं। जहां कई लोग शुरुआत का पहला आखिरी दिन व्रत रखते हैं तो वहीं कई लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि जातक से भूलवश अथवा अनजाने में गलती के कारण व्रत भंग या फिर टूट जाता है। अगर आपसे भी इस तरह की गलती हो जाती है घबराने की जरूरत नहीं है। आप इन उपायों की मदद से ईश्वर से इस गलती के लिए क्षमा मांग सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सिर्फ भूख ही नहीं मिटाता बल्कि चेहरा भी चमकाता है साबूदाना
यह भी पढ़ें : घर में हो ऐसा माहौल तो लक्ष्मी जी रहती हैं मेहरबान
क्या करना चाहिए
आपने जिस दिन व्रत किया है उस दिन भूल से व्रत भंग हो जाता है तो आप उन देवी की पूजा करते समय उनसे क्षमा मांगे।
आपसे जिन देवी या देवता का व्रत टूटा है, उनके लिए घर में हवन जरूर कराएं और अपनी भूल की माफी माफी मांगे। हवन के बाद प्रार्थना करें और कहें कि जो हमारे द्वारा व्रत भंग हुआ था उसका दोष दूर करें और व्रत पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें : शारदीय नवरात्रि : पूजा के लिए देखें सामग्री की पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें : शाइनी और सिल्की बाल चाहिए तो यूज करें राइस वॉटर शैंपू
अपनी इस भूल को सुधारने के लिए आप उन देवी या देवता की मूर्ति बना लें। फिर इसे दूध, दही, शहद और शक्कर को मिलाकर पंचामृत बनाएं और स्नान कराएं।
आपसे जिन देवी या देवता का व्रत भंग हुआ है, उनका विशेष मंत्र पढ़ें और उनकी पूजा करें।
अगर आपसे ऐसी भूल हो गयी है तो आप किसी जानकार पंडित से संपर्क करें और उनसे दान कर्म के बारे पूछ लें। दान-दक्षिणा की मदद से आप पुण्य कमाकर देवी-देवता से क्षमा मांग सकते हैं।