जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में क्या कांग्रेस एकजुट हो पायेगी… क्या कैप्टन और सिद्धू फिर एक साथ नजर आ सकते हैं… इसके आलावा क्या सिद्धू और कैप्टन के बीच सुलह हो सकती है… ये कुछ सवाल है जो कांग्रेस को काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं।
दरअसल पंजाब में अगले साल विधान सभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में वहां पर सियासी उठापटक और तेज हो गई। चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस आंतरिक कलह से जूझ रही है लेकिन बुधवार को पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
कल भले ही पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी लेकिन बुधवार को आखिकार सिद्धू ने दिल्ली में राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है।
इसके आलावा सुबह उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिले। इसके बाद मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, प्रियंका गांधी जी के साथ लंबी मुलाकात हुई। ऐसे में अटकले लग रही है कि पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस एकजुट हो सकती है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की माने तो सिद्धू को कांग्रेस आलाकमान कोई बड़ा फैसला ले सकता है। कहा जा रहा है कि सिद्धू को पंजाब सरकार में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है या फिर संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : तो इस लिए जर्मनी रिटर्न NRI को बना दिया जिला पंचायत अध्यक्ष
यह भी पढ़ें : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की परेशानी बढ़ा सकती है संजय राउत की यह मांग
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज है और उनके खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा है।
दूसरी ओर पंजाब में अगले साल विधान सभा का चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस चाहती है किसी भी तरह से कैप्टन और सिद्धू के बीच चल रहे सियासी टकराव को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
यह भी पढ़ें : ज़हरीली शराब से मौत के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला
ऐसे में सिद्धू और प्रियंका गांधी की मुलाकात से माना जा रहा है कि पंजाब में सबकुछ ठीक हो सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा,कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई।
जानकारी मिल रही है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसके बाद अपने भाई राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने पहुंचीं।