सिद्धू ने कहा, ‘मैंने हाईकमान से फैसले लेने की इजाजत देने को कहा है…मैं सुनिश्चित करूंगा कि कांग्रेस राज्य में अगले दो दशक तक समृद्ध रहे. नहीं तो ईंट से ईंट बजा दूंगा…’ पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.. .
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में अभी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है। वहां पर एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर सख्त देखने को मिल रहे हैं। सीएम अमरिंदर सिंह के न चाहने के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी गई लेकिन वहां पर अब दोनों नेेताओं के बीच खींचतान देखने को मिल रही है।
अब नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही पार्टी को धमकाया है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं दी गई तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे।
क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके सलाहकार मालविंदर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा है। हालांकि पार्टी मालविंदर के इस्तीफा के लिए अल्टीमेटम तक दिया था।
उधर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि प्रदेश प्रमुख पार्टी की नीतियों और संविधान के मुताबिक फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि यदि प्रदेश अध्यक्ष फैसले नहीं लेंगे तो दूसरा कौन लेगा।
सिद्धू ने क्या कहा
दरअसल सिद्धू ने अमतृसर में एक बैठक के दौरान अपनी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया था और धमाकाते हुए कहा था कि पार्टी हाईकमान को मुझे फैसले लेने की आजादी देनी चाहिए, नहीं तो ईंट से ईंट बजा दूंगा।
#WATCH:"… If you don't let me take decisions, I won't spare… (ent se ent baja dunga)…": Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/1KeMuPBlZy
— ANI (@ANI) August 27, 2021
इस दौरान सिद्धू ने यह भी कहा था कि उन्होंने एक रोडमैप तैयार कर लिया है और उन्हें फैसले लेने की आजादी देनी चाहिए और वह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी अगले 20 साल तक पंजाब में सत्ता में रहे।
पंजाब में अगले साल चुनाव होना है। इस चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है। इस वजह से चाहती है कि पंजाब में चली आ रही रार को किसी भी तरीके से खत्म किया जाये।
पढ़ें : कई मरीजों में एक साल तक रहता है कोरोना का लक्षण : शोध
पढ़ें : स्टडी में दावा, गुजरात में भी छिपाया गया कोरोना से मौतों का आंकड़ा
पढ़ें : कोरोना के फिर नए मामले 40 हजार के पार
पढ़ें : काबुल धमाका: 13 अमेरिकियों सहित 60 लोगों की मौत, बाइडन ने कहा- ‘हमलावर को नहीं छोड़ेंगे’