जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में सब ठीक नहीं चल रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के सीनियर नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हाल में उन्होंने अपनी पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता लालू यादव को दिल्ली में ‘बंधक’ बना लिया गया है, हालांकि, उन्होंने तेजस्वी का नाम तो नहीं लिया, इशारों-इशारों में उन्होंने बड़ी बात कह थी। अब इस मामले में राष्ट्र्र्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं के बीच रार साफ देखने को मिल रही है।
अब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला है। उन्होंने दावा किया है कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से आउट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद
यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने यह बात हाजीपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही है। एक सवाल के जवाब में कहा है कि तेज प्रताप पार्टी में नहीं हैं। इतना ही नहीं शिवानंद तिवारी यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि एक नया संगठन बनाया है। इसके साथ ही शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेज प्रताप को लालटेन का इस्तेमाल करने से भी राजद नेतृत्व ने मना कर दिया है।
बता दें कि जिस तरह से आकाश यादव को लेकर पार्टी में जंग छिड़ा है उससे तो यही लग रहा है। आकाश यादव को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप आमने-सामने आ गए थे।
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के करीबी और छात्र इकाई के अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया तो तेज प्रताप नाराज हो गए। तेज ने इसे पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया था।
तेज के बयान अब जगदानंद सिंह ने पलटवार किया था। उन्होंने पूछा था कि तेजप्रताप कौन हैं। मैं किसी दूसरे को नहीं जानता हूं।