लखनऊ। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में गत 24 से 26 दिसंबर, 2021 तक हुई तृतीय ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत व 3 कांस्य सहित पांच पदक जीते।
कोरियन ताइक्वांडो एसोसिएशन इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था। यह सभी पदक विजेता खिलाड़ी अकादमी के मुख्य कोच अतल यादव की देख-रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। पदक विजेता खिलाड़ियों को अकादमी के पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी ।

पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है:-
- स्वर्ण पदक : आकांक्षा विश्वकर्मा (क्यूरगी महिला सीनियर : 53 किग्रा से कम)
- रजत पदक : शुभम श्रीवास्तव (सब जूनियर बालक : 41 किग्रा से कम)
- कांस्य पदक : सौरभ कनौजिया (कैडेट बालक : 48 किग्रा से कम)
- कांस्य पदक : बालक पूमसे में कौस्तुभ बाजपेयी व बालिका पूमसे में दीक्षा यादव
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
