Monday - 28 October 2024 - 2:41 PM

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष का दावा, कहा-गाय के गोबर से बनी चिप…

जुबिली न्यूज डेस्क

गाय के गोबर को लेकर राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि गाय के गोबर से रेडिएशन को कम करने में मदद मिलती है।

सोमवार को राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने एक चिप का अनावरण भी किया और दावा किया कि ये चिप
मोबाइल हैंडसेट से निकलने वाले रेडिएशन को काफी हद तक कम कर देती है।

उन्होंने देशव्यापी अभियान ‘कामधेनु दीवाली’  के लॉन्च के दौरान ये बात कही, जिसका उद्देश्य गोबर से बने उत्पादों को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर कब मिलेगी अच्छी खबर?

यह भी पढ़ें :  तीन तलाक पीड़ितों को लेकर याेगी सरकार का बड़ा फैसला

कथीरिया ने कहा कि ये एक रेडिएशन चिप है। इसे आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं। हमने देखा है कि अगर आप इस चिप को अपने मोबाइल में रखते हैं तो ये रेडिएशन को काफी कम कर देती है।

चिप की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘अगर आप बीमारी से बचना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा।’

इस चिप का नाम ‘गौसत्त्व कवच’  रखा गया है जिसे राजकोट की श्रीजी गौशाला ने विकसित किया है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं खुशबू सुंदर जिन्होंने बीजेपी के लिए छोड़ दिया कांग्रेस का हाथ?

यह भी पढ़ें :  कत्ल के आरोपियों को टिकट देने पर तेजस्वी ने क्या कहा ?  

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कथीरिया ने कहा कि 500 से अधिक गौशालाएं एंटी रेडिएशन चिप बना रही हैं। इन्हें 50-100 में खरीदा जा सकता है। एक शख्स इन चिपों को अमेरिका में भी निर्यात कर रहा है जहां इसे करीब 10 डॉलर में बेचा जाता है।

पूछने पर कि क्या सरकार ने गोबर से बनी चिप बनाने के लिए फंड मुहैया कराया है, उन्होंने कहा, ‘हमारा विचार गाय गोबर के एंटी रेडिएशन गुण को लोकप्रिय बनाने का है। ये मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से बचाता है।’

यह भी पढ़ें : क्या लोजपा के प्रति जदयू व बीजेपी का बदलेगा तेवर?

यह भी पढ़ें : ‘फाइव स्टार दलित नेता’ की छवि के सवाल पर क्या कहते थे रामविलास पासवान

यह भी पढ़ें : 51 साल में पहली बार होगा रामविलास पासवान के बिना बिहार में चुनाव

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आपने कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को सुना होगा। उन्होंने ‘गाय का गोबर खाया’  है। आप इसे खा सकते हैं। ये एक दवाई है। आज हम अपने विज्ञान को भूल गए हैं।

दरसअल कथीरिया ने अभिनेता अक्षय कुमार के उस बयान को आधार बनाया जिसमें उन्होंने कहा था कि कि वो आयुर्वेदिक कारणों से हर दिन गोमूत्र पीते हैं। कथीरिया ने कहा कि अब हमने एक शोध प्रोजेक्ट शुरू किया है। हम उन विषयों पर शोध करना चाहते हैं जिन्हें हम महज मिथक मानते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com