जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल ईडी ने यंग इंडिया लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस मुख्यालय और राहुल गांधी के घर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
उधर ईडी के एक्शन पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है और सरकार पर जोरदार हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खडग़े, सलमान खुर्शीद, दिग्विजिय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी और पी चिदंबरम और जयराम रमेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर बैठक की है और फिर मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार को घेरा है।
कांग्रेस इस पूरे मामले पर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके हेडक्वार्टर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर को चारों तरफ से घेर लिया था। कांग्रेस का कहना ये सब इसलिए किया गया है कि ताकि ताकि कांग्रेस महंगाई आदि मुद्दों पर 5 अगस्त को प्रदर्शन ना कर पाए। इसके बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी दफ्तर जा पहुंचे हैं और सरकार को घेर रहे हैं। बता दें कि इस मामले की जांच 2014 में ईडी ने शुरू की थी। कांग्रेस इस मामले को लेकर कहती रही है कि यंग इंडिया लिमिटेड का मकसद प्रॉफिट कमाना नहीं है बल्कि इसका गठन चैरिटी के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें : रामनवमी के मौके पर चार राज्यों में हिंसा, एमपी में कई जगह कर्फ्यू
यह भी पढ़ें : डॉ. खुर्शीद की यह सलाह आपकी दुनिया को ज्यादा समय तक रंगीन बनाये रखेगी
यह भी पढ़ें : इस सूबे के नमाजियों को नहीं चाहिए बीजेपी से मिली ठंडी हवा भी
दरअसल एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी ही नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करती रही है। इस कंपनी की स्थापना देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1937 में की थी।
नेहरू ने अपने साथ 5,000 अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी इसमें शामिल किया था। यह अखबार कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र रहा है।साल 2008 में 90 करोड़ रुपये के कर्ज के चलते इस अखबार को बंद करना पड़ा था।