Monday - 28 October 2024 - 7:54 PM

37वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य उद्घाटन, 10 हजार एथलीट दिखाएंगे दम

जुबिली स्पेशल डेस्क

गोवा के मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक होने वाले इस खेल मेले में विभिन्न खेलों के 10,000 एथलीट हिस्सा लेंगे। गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो ने पीएम को मशाल सौंपी।

फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह और राज्य की हेमा सरदेसाई समेत प्रसिद्ध कलाकारों ने प्रदर्शन किया।

इसमें हिस्सा लेने वाले 28 टीमों के एथलीट ने परेड की। समारोह राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित रहा, जिसमें 600 कलाकार शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में 28 स्थलों पर 43 खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने गोवा की जमकर तारीफ की और सभी को राष्ट्रीय खेलों की बधाई दी। उन्होंने गोवा में फुटबॉल के प्रति दीवानगी की भी तारीफ की।

पीएम ने कहा “खेलों में भारत की सफलता देश की समग्र सफलता की कहानी से अलग नहीं है। भारत नए कीर्तिमान बना रहा है और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और इसे देश की पिछले 30 दिनों की उपलब्धि से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा “किसी भी देश में खेल क्षेत्र के विकास का सीधा संबंध उस देश की अर्थव्यवस्था की प्रगति से होता है। जब किसी देश में नकारात्मकता और निराशा होती है, तो इसका असर जमीन पर और जीवन में नजर आता है।

उन्होंने कहा “राष्ट्रीय खेल उस समय आयोजित हो रहे है जब भारतीय एथलीट विश्व स्तर पर नया इतिहास लिख रहे है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा “ये राष्ट्रीय खेल सभी खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत ‘लॉन्च पैड’ है… सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने होंगे।

पीएम ने कहा “भारत में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है; देश ने कई चैंपियन पैदा किए है… 2014 के बाद, हमने देश के खेल बुनियादी ढांचे, चयन प्रक्रिया और एथलीटों का समर्थन करने वाली वित्तीय योजनाओं में बदलाव लाने के लिए कई कोशिश किए है।

उन्होंने कहा “मैंने आईओसी को आश्वासन दिया है कि भारत 2030 में युवा ओलंपिक और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार है… 2036 तक, भारत प्रमुख आर्थिक शक्तियों में से एक होगा, और देश में एक बहुत बड़ा मध्यम वर्ग होगा।

भारत का अंतरिक्ष से लेकर खेल तक हर जगह डंका बजेगा…आधुनिक इंफ्रा पर खर्च करने को तैयार है भारत और इसीलिए तब तक ओलंपिक भी हमारे लिए आसान हो जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया।

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com