जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म ‘ताना जी’ को साल 2020 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। अजय देवगन को अभिनेता के तौर पर इस साल का बेहतरीन अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसके अलावा आशुतोष गोवारिकर की फिल्म तुलसीदास ने बेहतरीन हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार विशाल भारद्वाज को देने की घोषणा की गई है जबकि फिल्म ‘सायना’ में गाने के लिए मनोज मुंतशिर ने बेस्ट लिरिक का पुरस्कार जीता है। असमिया फिल्म की अभिनेत्री और निर्देशक ऐमी बरुआ की दिमासा भाषा में डाक्युमेंट्री फिल्म ‘सेमखोर’ को स्पेशल जूरी पुरस्कार मिला है। यह फिल्म कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सम्मानित और सराही जा चुकी है।
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान यूपी के लिए जरूर थोड़ी मायूसी लेकर आया है। यूपी और उत्तराखंड फिल्म फ्रेंडली प्रदेश के तौर पर नोमिनेटेड थे लेकिन यह पुरस्कार मध्य प्रदेश के खाते में चला गया है। इस पुरस्कार में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को स्पेशल मेंशन किया गया है।
फिल्म पर लेखन के लिए बेस्ट क्रिटिक का पुरस्कार भी इस साल किसी को नहीं मिला है। हालांकि किश्वर देसाई को उनकी किताब ‘द लांगेस्ट किस’ को इस साल बेस्ट बुक ऑन सिनेमा का पुरस्कार मिला है। भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री देविका रानी के बारे में यह पुस्तक बहुत ही शोध के बाद लिखी गई है। इसमें देविका रानी के चार सौ चिट्ठियों का जिक्र भी शामिल है।
जूरी में शामिल अनंत विजय ने बताया कि फिल्म लेखन के लिए क्रिटिक श्रेणी में किसी भी इस काबिल नहीं समझा गया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इस दौरान क्रिटिक का काम सामने नहीं आ सका, ये भी एक वजह रही। लेकिन उड़िया और मलयालम भाषा में लिखी पुस्तकों को मेरिट सर्टिफिकेट दिया गया है।
ये पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए जाते हैं। फीचर फ़िल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को शामिल किया गया था। फिल्म पुरस्कारों के ऐलान के लिए मंच पर जूरी के सदस्य चित्रार्थ सिंह, अनंत विजय, धर्म गुलाटी खुद मौजूद थे।
किसे क्या मिला?
बेस्ट फिल्म : ताना जी
बेस्ट एक्टर : अजय देवगन फिल्म ‘ताना जी’ और तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के लिए सूर्या को.
बेस्ट हिंदी फिल्म – तुलसीदास – आशुतोष गोवारिकर
बेस्ट लिरिक्स : फिल्म सायना के लिए मनोज मुंतशिर.
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा : ‘द लॉन्गेस्ट किस’, लेखक- किश्वर देसाई.
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन : विशाल भारद्वाज, फिल्म ‘1232 किमी’ के लिए
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज : अभिजीत दलवी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू : जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड एंड थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से
बेस्ट एडिटिंग : फिल्म बॉर्डरलैंड्स के लिए आनंदी आथले
सर्वश्रेष्ठ फिल्म : सोरारई पोटरु
बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ : फ़िल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए शोभा थरूर श्रीनिवासन.
सर्वश्रेष्ठ छायांकन: सुप्रतिम भोल फिल्म- अविजात्रिक (बंगाली)
सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक गायक: ननचम्मा फिल्म- एके अय्यपनम कोशियम (मलयालम)
सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक गायक: राहुल देशपांडे, फिल्म- मी वसंतराव (मराठी)
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी: फिल्म ‘नाट्यम’ के लिए संध्या राजू.
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (गीत): ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के लिए थमन एस.
स्पेशल मेंसन जूरी पुरस्कार- सेमखोर (भाषा-दिमासा) निर्देशक-ऐमी बरुआ
ये भी पढ़ें-नींबू पानी का सेवन पड़ सकता है भारी, आप भी पीते हैं, तो रखे इन बातों का ध्यान
ये भी पढ़ें-रणबीर कपूर की शमशेरा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल,पहले दिन इतने करोड़ की कमाई