- सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022
- तीसरे दिन के दूसरे सत्र के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की मैच रिपोर्ट
लखनऊ। दिव्यांशी गौतम ने योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में मेजबान उत्तर प्रदेश की चुनौती कायम रखी।
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में शाम के सत्र में खेले गए क्वार्टर फाइनल में बालिका एकल में 15वीं वरीय दिव्यांशी गौतम ने आंध्र प्रदेश की दूसरी वरीय लक्ष्मी सुप्रिया राव को 21-11, 10-6 (इंजरी) से हराया। दिव्यांशी ने पहला गेम 21-11 से जीता। दूसरे गेम में दिव्यांशी जब 10-6 से आगे थी तभी लक्ष्मी ने चोटिल होने के चलते मैच छोड़ दिया।
दिव्यांशी ने इससे पहले सुबह के सत्र में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय कर्नाटक की शायना को रोमांचक मुकाबले में 21-8, 22-20 से हराकर उलटफेर के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई थी।
वहीं बालिका युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी की दिव्यांशी व जान्हवी की जोड़ी हार गयी। उन्हें तमिलनाडु की शीर्ष वरीय लक्ष्य एनडी व दीक्षा एसआर ने 21-7, 21-10 से हराया था।
क्वार्टर फाइनल में भी कई उलटफेर देखने को मिले
दूसरी ओर क्वार्टर फाइनल में भी कई उलटफेर देखने को मिले जिसमें बालिका एकल में तीसरी वरीय तमिलनाडु की लक्ष्य एनडी, बालक एकल में पांचवीं वरीय वेदांत पाहवा, दूसरी वरीय दिल्ली के रियान मल्हान को हार का सामना करना पड़ा।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बालिका एकल में आठवीं वरीय ओडिशा की तन्वी पत्री ने तमिलनाडु की दीक्षा एसआर को 21-17, 22-20 से, पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की तन्मई धमाम ने 16वीं वरीय तमिलनाडु की मोहिता पोलवारम को 21-18, 21-15 से, छठीं वरीय आंध्र प्रदेश की रेणुश्री ने तमिलनाडुं की लक्ष्य एनडी को 21-13, 21-17 से हराया।
बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में 16वीं वरीय मणिपुर के रिशव नागनगोम ने पांचवीं वरीय हरियाणा के वेदांत पाहवा को 21-18, 21-13 से हराया। बालक एकल क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीय तेलंगाना के निशांत ने आसाम के अणर्व को 21-10, 16-21, 21-16 से, आंध्र प्रदेश के नागा चैतन्या रेड्डी ने तेलंगाना के अखिलेश गौड़ सोमगनी को 21-19, 11-21, 21-13 से, 11वीं वरीय आंध्र प्रदेश के अखिल रेड्डी बोपा ने दिल्ली के रियान मल्हान को 15-21, 21-9, 21-14 से हराया।
बालिका डबल्स के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय तमिलनाडु की लक्ष्य एनडी व दीक्षा एसआर, तीसरी वरीय कर्नाटक की शायना मनीमुत्तु व अकिया शेट्टी ने भी जीत दर्ज की। दूसरी ओर तेलंगाना की आराध्या रेड्डी हनुमैया गारी व अवनी रेड्डी हनुमैया गारी को वाकओवर मिला।
सुबह के सत्र में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले
चैंपियनशिप में इससे पहले सुबह के सत्र में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें बालिका एकल में शीर्ष वरीय हिताश्री एल.राजाह, सातवीं वरीय शायना मनीमुत्तु और बालक एकल में तीसरी वरीय पुष्कर साई, छठीं वरीय नीरज नय्यर पीएस को हार का सामना करना पड़ा।
प्री क्वार्टर फाइनल में हार से यूपी के कई खिलाड़ियों का अभियान समाप्त
प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के कई खिलाड़ियों को हार मिली। बालक एकल में हरियाणा के पांचवीं वरीय वेदांत पाहवा ने यूपी के प्रखर तिवारी को 21-10, 21-11 से, बालक एकल में आसाम के अर्णव प्रोतिम ने यूपी के सार्थक सोम को 10-21, 21-16, 21-15 से, बालिका युगल में तेलंगाना की आराध्या रेड्डी हनुमैया गारी व अवनी रेड्डी हनुमैया गारी ने यूपी की याना गुप्ता व सौम्या सिंह को 21-8, 21-16 से मात दी।
बालक युगल में हरियाणा के वेदांत पाहवा व जयवर्द्धन हुड्डा ने यूपी के सातवीं वरीय दिव्यांश सिंह व सार्थक सोम को 21-19, 14-21, 21-17 से और तेलंगाना के छठीं वरीय एन.भूक्या व ए.सोमगनी ने यूपी के शिवेश गुप्ता व प्रखर तिवारी को 21-10, 21-17 से हराया।
प्री क्वार्टर फाइनल में कई वरीय खिलाड़ियों की आश्चर्यजनक हार
बालिका एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की गैर वरीय दीक्षा एसआर ने शीर्ष वरीय कर्नाटक की हिताश्री एल.राजाह को 21-16, 21-9 से हराया तो बालक एकल में तेलंगाना के अखिलेश गौड सोमागनी ने तीसरी वरीय कर्नाटक के पुष्कर साई को 21-19, 21-8 से, 11वीं वरीय आंध्र प्रदेश के अखिल रेड़्डी बोपा ने छठीं वरीय तमिलनाडु के नीरज नय्यर पीएस को 21-7, 19-21, 21-19 से हराया। चैंपियनशिप में मंगलवार 22 नवंबर, 2022 को सायंकालीन सत्र में शाम 4 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।