जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में तत्काल प्रभाव से राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है. मदरसे सरकार से अनुदान पाते हों या न पाते हों लेकिन उसमें राष्ट्रगान अब ज़रूरी होगा. मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार एस.एन.पाण्डेय ने जो आदेश जारी किया है उसमें राष्ट्रगान न सिर्फ बच्चो के लिए बल्कि टीचरों के लिए भी ज़रूरी होगा.
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का कहना है कि राष्ट्रगान के ज़रिये बच्चा अपने राष्ट्र से जुड़ाव महसूस करेगा और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मदरसों को आधुनिकीकरण कर रही है. मदरसों में जंगे आज़ादी के परवानों को पाठ्यक्रम से जोड़ा जा रहा है.
योगी सरकार ने पहली बार सत्ता में आने के बाद 2017 में भी मदरसों को इसी तरह के आदेश दिए थे. प्रदेश के तमाम मदरसों की वीडियोग्राफी कराई गई थी. मदरसों ने 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों का वीडियो बनाकर सरकार को भेजने को कहा गया था. सरकार ने साफ़ कर दिया था कि जिस मदरसे में भी राष्ट्रगान नहीं होगा उसे कोई अनुदान नहीं दिया जायेगा. सरकार के इस आदेश के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि सरकार मदरसों की बेहतरी के लिए कदम उठाये और मदरसों को शक की निगाह से देखना बंद करे.
यह भी पढ़ें : CM योगी ने दिया मदरसा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जाँच का आदेश
यह भी पढ़ें : मुस्लिम इदारों के लिए यूपी सरकार ने ढूंढे ज़िम्मेदार
यह भी पढ़ें : मस्जिद, मदरसा और मुसलमान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा