Saturday - 2 November 2024 - 5:19 PM

”यूपी में रामराज नहीं नाथूराम राज चल रहा है”

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के साथ यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को झांसी में प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में धड़ाधड़ फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अखिलेश ने कहा कि यूपी में सरकार रामराज की बात करती है, जबकि यहां रामराज नहीं नाथूराम राज चल रहा है।

अखिलेश ने झांसी में पिछले दिनों हुई कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गये पुष्पेन्द्र यादव नाम के व्यक्ति की मौत की उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से जांच की मांग दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग के साथ-साथ अब तो ‘पुलिस लिंचिंग’ भी होने लगी है।

अखिलेश यादव ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर केस में योगी सरकार और पुलिस पर कई सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा कि पुष्पेंद्र का फर्जी एनकाउंटर किया गया।

इससे पहले अखिलेश बुधवार को झांसी से 30 किलोमीटर दूर ग्राम करगुआ खुर्द थाना एरच स्थित पुष्पेन्द्र यादव के आवास पर पहुंच कर पीड़ित परिवारीजनों से मुलाकात की।

इसके साथ ही कहा कि आज उत्तर प्रदेश कुपोषण में आगे है और शिक्षा में पीछे है। अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता को यूपी सरकार ने शौचालय में उलझा दिया है।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने पाकिस्तान और आतंकवाद से डर दिखाकर लोगों के वोट ले लिए। अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 और हमें सी17 ग्लोबमास्टर देकर दोनों देशों को लड़ाने का काम किया।

बुधवार को अखिलेश के झांसी आने से पहले ही शहर में जमकर बवाल हुआ था। एनकाउंटर का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए 39 सपा नेताओँ को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। इसमें सपा नेता तेज बहादुर यादव भी शामिल थे।

इससे पहले बुधवार को एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस के कथित एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र के गांव कुरगवां पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र की हत्या की गई है।

इसे एनकाउंटर नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने हिंदू धर्म के विपरीत रात में ही उसका शव जला दिया, इसे रामराज्य तो नहीं कहा जाएगा?

यह भी पढ़ें : तो पासपोर्ट को लेकर पीएम मोदी ने झूठ बोला है

यह भी पढ़ें : वो 61 छुट्टी का अधिकार दिला दो, हमको भी इतवार दिला दो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com