Sunday - 20 April 2025 - 3:19 PM

नताशा की हार्दिक संग रोमांटिक तस्वीर हो रही वायरल

न्यूज डेस्क

डीजे वाले बाबु गाने से सुर्ख़ियों में आईं एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने अपने मंगेतर हार्दिक पंड्या के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से क्वारनटीन में नताशा और हार्दिक को साथ में क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिल गया है।

दरअसल नताशा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में नताशा और हार्दिक के साथ उनका पेट डॉग भी मौजूद है।

https://www.instagram.com/p/B-KWjFDgNUa/?utm_source=ig_web_copy_link

इस तस्वीर में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री साफ़ देखने को मिल रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि #stayhomestaysafe #quarantine @hardikpandya93. नताशा-हार्दिक की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है।

https://www.instagram.com/p/B-CmpehAyvI/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि इस साल की पहले दिन हार्दिक ने नताशा से सगाई कर सबको चौका दिया था। उस समय हार्दिक ने नताशा के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था कि ‘मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged. कपल ने सगाई सेरेमनी दुबई में क्रूज पर की थी।

https://www.instagram.com/p/B9bjL2PgHW0/?utm_source=ig_web_copy_link

हालांकि उसके बाद भी दोनों की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं हैं। दोनों की साथ में दिखने वाली केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है।

https://www.instagram.com/p/B8img4OA-Rr/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि नताशा कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं। नताशा को फेम सुपरहिट सॉन्ग डीजे वाले बाबू गाने से मिली थी। नताशा एक बेहतरीन डांसर हैं। इसके अलावा वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/B7_O31SgYnW/?utm_source=ig_web_copy_link

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com