Thursday - 31 October 2024 - 2:49 AM

सीएए-एनआरसी को लेकर दो अभिनेताओं में छिड़ी जुबानी जंग

न्यूज़ डेस्क

सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। कहीं पर इसका समर्थन हो रहा है तो कहीं पर विरोध। बॉलीवुड नगरी में भाई कई ऐसा अभिनेता और एक्ट्रेस हैं जो इसका समर्थन और विरोध कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता आमने सामने आ गये हैं। इनके बीच जुबानी जंग छिड गई है।

ये जुबानी जंग बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच छिड़ी हुई है। एक और जहां नसीरूद्दीन शाह ने अनुपम खेर और उनकी बातों को जोकर बताया तो वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर ने पलटवार करते हुए उन्हें फ्रस्ट्रेटेड इंसान बताया है।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों अभिनेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हो इससे पहले भी दोनों अभिनेता के बीच बहस हो चुकी है। साल 2016 में जब कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर राजनीतिक मामला गर्माया था, उस समय बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी राय रखी थी।

इसमें अभिनेता अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों के समर्थन में आवाज उठाई थी क्योंकि वे खुद भी कश्मीरी पंडित हैं। इस पर नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम पर तंज कसते हुए कहा था, ‘वो व्यक्त‍ि जो आजतक कश्मीर में नहीं रहा, आज कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ रहा है। अचानक वो एक विस्थापित इंसान बन गया है।’

उनके इस बयान पर जवाब देते हुए अनुपम ने लिखा कि ‘तब तो ये लॉजिक बनता है कि एनआरआई को भी भारत के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए’। बाद में डायरेक्टर मधुर भंडाकर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने अनुपम का साथ दिया था और कहा था कि कश्मीरी पंडितों का साथ देने के लिए कश्मीरी होना जरूरी नहीं है।

नसीरुद्दीन ने बुलंदशहर हिंसा पर भी जताया था विरोध 

इसके अलावा एक और मामला सामने आया था जोकि बुलंदशहर हिंसा का है। दरअसल गौ हत्या को लेकर बुलंदशहर में जब हिंदू-मुस्ल‍िम समुदायों के बीच झड़प हुई, तो आमजन से लेकर बॉलीवुड का भी रिएक्शन सामने आया था। इस पर नसीरुद्दीन ने कहा था कि उन्हें ये सोचकर डर लगता है कि जब उनके बच्चे बाहर जाएंगे तो भीड़ द्वारा उनसे हिंदू या मुस्ल‍िम होने का सवाल ना किया जाए।

उनके इस बयान से बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स नाराज हुए थे। इसके जवाब दते हुए अनुपम खेर ने बयान दिया था कि ‘देश में इतनी आजादी है कि आप सेना को, एयरचीफ को गाली दे सकते हैं, जवानों पर पत्थर फेंक सकते हैं। और कितनी आजादी चाहिए? उन्होंने वो कहा जो उन्हें लगा लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वह सच है।’

अब सीएए और एनआरसी को लेकर आमने सामने

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने सीएए- एनआरसी के प्रोटेस्ट्स को लेकर कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अनुपम एक जोकर हैं। उन्हें गंभीरता से लेने की कोई जरुरत नहीं है। एनएसडी, एनएफटीआईआई के दौर के उनके कई समकालीन लोग उनके साइकोपैथ नेचर के बारे में जानते हैं, और ये उनके खून में है।

लेकिन जो लोग इनका समर्थन कर रहे हैं उन्हें फैसला करना चाहिए कि आखिर वे किसका सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें हमें हमारी जिम्मेदारी बताने की जरुरत नहीं है, हम जानते हैं कि हमारी जिम्मेदारियां क्या हैं।’

वहीं, इस पर पलटवार करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि, ‘मैंने कभी आपकी बुराई नहीं की लेकिन आज जरूर कहना चाहता हूं। आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी पर पहुंचने के बाद भी फ्रस्ट्रेशन में ही बिताई है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com