Tuesday - 29 October 2024 - 11:11 AM

नरेश टिकैत सरकार के साथ समझौते करने को तैयार, जानिए क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गुरुवार एक जून 2023 को कहा कि वह अपने स्तर पर पहलवानों को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं जानते कि पांच दिन की मौहलत खत्म होने के बाद क्या होगा। उन्होंने सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि इस मामले में सरकार एक केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुन रही है।

बीजेपी नेताओं से बात कर रहे हैं नरेश टिकैत

नरेश टिकैत ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बृजभूषण शरण सिंह पर जैसे आरोप है उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। सरकार उसे बचाने में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस भी सरकार के ही दबाव में काम कर रही है। उन्होंने तो हमारे खिलाड़ियों पर भी एफआईआर कर दी है। पहलवानों ने हमें पांच दिन का समय दिया था। पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है। हम बीजेपी के नेताओं से भी बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-क्या मां बनने वाली हैं मलाइका अरोड़ा? बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने कही ये बात

5 दिन बाद क्या होगा नहीं पता

यह पूछने पर कि क्या सरकार से भी आपकी बातचीत चल रही है, नरेश टिकैत ने कहा, ‘हमने संजीव बालियान से भी बात की। बागपत के एमपी सत्यपाल सिंह से भी बात की। उन्होंने हमसे यही कहा कि सबकुछ ऊपर से ज्यादा ही चल रहा है। वह भी दबाव में है।

ये भी पढ़ें- लंच-डिनर का बढ़ जाएगा मज़ा, स्टार्टर में बनाएं अफ़गानी पनीर टिक्का

सरकार की तरफ से समझौता के लिए तैयार

उन्होंने आगे कहा, ‘सब सरकार की तरफ से समझौता के लिए तैयार है। समझौता यही है कि उसकी  गिरफ्तारी हो। पांच दिन बाद हम क्या करेंगे, लेकिन वह लड़कियां हैं पहलवान हैं पता नहीं क्या कदम उठा लें। देश के लिए और गंभीर स्थिति पैदा हो जाएगी। हमें तो उधर से भी देखना है कि कोई ऐसा कदम न उठाए।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com