स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हो चुका है और चौथे चरण की तैयारी चल रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस में लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भले ही पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में कांग्रेस की हालत खस्ता हो गई थी लेकिन इस बार हालात पहले से बदल गए है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस कुछ सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है।
पीएम मोदी के खिलाफ पहले खबर आ रही थी कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती है लेकिन बाद में कांग्रेस ने यहां पर अजय राय को टिकट दे दिया है जबकि सपा ने शालिनी यादव को यहां प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि पिछले चुनाव में अजय राय अपनी जमानत नहीं बचा सके थे। ऐसे में एक बार फिर बनारस में मोदी के लिए कोई खतरा नहीं है लेकिन कांग्रेस यूपी कुछ जगहों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। पूर्वांचल की कई सीटें पर मोदी का जादू नहीं चलता दिख रहा है।
इन सीटों पर कांग्रेस बीजेपी को हराने का दम-खम रखती है। हालांकि यहां पर कांग्रेस संघर्ष करती रही है। दरअसल मौजूदा समय में यहां पर कांग्रेस का कोई सांसद नहीं रहा है। पूर्वांचल में कुल 26 लोकसभा की सीटे हैं। एक दौर था जब पूर्वांचल में कांग्रेस का जलवा हुआ करता था। हालांकि प्रियंका के आने से यहां की तस्वीर बदलती दिख रही है।
महाराजगंज,संत कबीर नगर, बस्ती कुशीनगर, सलेमपुर, मिर्जापुर, भदोही, और प्रतापगढ़ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को थोड़ा परेशान कर दिया है।
कुशीनगर सीट : कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन
मिर्जापुर सीट : ललितेशपति त्रिपाठी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
सलेमपुर सीट : कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा जीत के दावेदार माने जा रहे हैं।
प्रतापगढ़ सीट : कांग्रेस ने पूर्व विदेश मंत्री दिनेश सिंह की बेटी और कई बार सांसद रह चुकीं रत्ना सिंह जीत की दावेदार मानी जा रही है।
भदोही सीट : रमाकांत यादव चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
संतकबीर नगर सीट : सपा के पूर्व सांसद रहे भालचंद्र यादव को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है।
बस्ती सीट : राज किशोर सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है। कुल मिलाकर बीजेपी के लिए पूर्वांचल में बीजेपी का कमल उतना न खिल सके। वहीं कांग्रेस इस पूर्वांचल में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।