स्पेशल डेस्क
मथुरा। स्वच्छ भारत की योजना को सफल बनाने में पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अब पीएम मोदी देश में प्लास्टिक के इस्तेमाल खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाते नजर आ रहे हैं। यूपी के मथुरा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मिशन की शुरुआत की है। इसी के तहत पीएम मोदी मथुरा में कर्मचारियों के साथ बैठकर कूड़ा छांटते नजर आये। पीएम मोदी यहां पर पशु आरोग्य मेले, कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत भी की। पीएम मोदी ने प्लास्टिक चुनने वालों के साथ बैठकर बातचीत की और उनको सम्मानित भी किया।
बुधवार उत्तर प्रदेश के मथुरा में पशु आरोग्य से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘ॐ’ शब्द सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं, कुछ लोगों के कान में ‘गाय शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं, उनको करंट लग जाता है। उनको लगता है कि देश 16वीं-17 वीं सदी में चला गया है। ऐसे लोगों ने ही देश को बर्बाद कर रखा है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा कहने वालों ने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारे देश में पशुधन काफी बड़ी बात है, इसके बिना अर्थव्यवस्था, गांव कुछ नहीं चल सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रजभूमि ने हमेशा से ही पूरे विश्व और पूरी मानवता को प्रेरित किया है। आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए रोल मॉडल ढूंढ रहा है लेकिन भारत के पास भगवान श्रीकृष्ण जैसा प्रेरणा स्रोत हमेशा से रहा है, जिनकी कल्पना ही पर्यावरण प्रेम के बिना अधूरी है।