महंत नरेंद्र गिरि को 23 सितंबर को सुबह 11 बजे दी जाएगी भू-समाधि…योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक परंपरा के अनुसार पंचक होने के कारण कल पांच सदस्यीय एक टीम महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम संपन्न करेगी और उसके बाद जो भी धार्मिक रीति है, शास्त्रों की पद्धति से उनकी भावनाओं के अनुरूप समाधि का कार्यक्रम यहां संपन्न होगा…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की आत्महत्या के बाद लखनऊ से लेकर अयोध्या तक शोक की लहर दौड़ गई है। दबंग और फैसला लेने के मामले में तेजतर्रार माने जाने वाले महंत नरेन्द्र गिरी आत्महत्या भी कर सकते हैं यह सोचना भी किसी के लिए संभव नहीं था। महंत ने अपने सुसाइड नोट में अपने शिष्य आनंद गिरी पर प्रताडि़त करने का इल्जाम लगाया तो आनंद गिरी को हरिद्वार में हिरासत में ले लिया गया।
महंत की मौत के बाद जब उनके सुसाइड नोट का खुलासा हुआ और उसमें आनंद गिरी पर प्रताडि़त किये जाने की बात आम हुई तो महंत आनंद गिरी ने हरिद्वार से बयान जारी कर कहा कि वह कल प्रयागराज पहुंचेंगे तब पूरा मामला देखेंगे। आनंद गिरी ने कहा कि महंत नरेन्द्र गिरी से उनका विवाद व्यक्तिगत नहीं था। मठ की जमीन को लेकर विवाद था।
आनंद गिरी ने कहा कि बहुत संभव है कि मेरी गैर मौजूदगी में प्रयागराज में कुछ हुआ हो. शक के दायरे में कई लोग हैं. हो सकता है कि मुझे प्रयागराज से दूर कर उनका काम तमाम किया गया हो।
यह भी पढ़ें : …तो अब राजस्थान में होगा फेरबदल?
यह भी पढ़ें : 12 साल के बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, कहा-स्कूल खुलवा…
यह भी पढ़ें : दो माह बाद जेल से बाहर आए राज कुंद्रा, कहा-बलि का बकरा बनाया गया
आनंद गिरी का बयान आने के कुछ ही देर बाद उत्तराखंड पुलिस आनंद गिरी तक पहुँच गई और उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन अब एक और महंत ने इस आनंद गिरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में ब्रह्मचारी कुटि के स्वामी ओम भारती ने आनंद गिरि को लेकरको लेकर एक चौकाने वाला खुसा कर डाला है , स्वामी ओम भारती ने एक न्यूज़ चैनल को बताया कि आनंद गिरि एक हिस्ट्रीशीटर है, लॉकडाउन के दौरान उसने नोएडा की सेक्टर 82 में मौजूद ब्रह्मचारी कुटि पर कब्जा करने की कोशिश की थी।
उधर इस पूरे मामले में योगी सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है और महंत नरेंद्र गिरी की मौत से जुड़े मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर लिया गया है।
योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच सीबीआई से करा सकती है। इसके लिए योगी सरकार बहुत जल्द केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश कर सकती है। माना जा रहा है कि आज शाम तक योगी सरकार इसको लेकर फैसला कर सकती है।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा था कि आनंद गिरी से तत्काल पूछताछ बहुत जरूरी है क्योंकि महंत नरेन्द्र गिरी के सुसाइड नोट में आनंद गिरी का नाम लिखा हुआ है। उत्तराखंड पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।