जुबिली न्यूज़ डेस्क
सीबीआई ने नारदा स्टिंग केस में सीनियर आइपीएस अफसर एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को मिर्जा की गिरफ्तार की गई है। गिरफ्तारी के बाद मिर्जा को बैंकशाल कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया है। सीबीआई नारद कांड में मिर्जा की भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ करना चाहती है।
बता दें कि एसएमएच मिर्जा उस समय वर्द्धमान जिले के पुलिस अधीक्षक थे, जब नारद न्यूज़ पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल्स ने यह स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस मामले में मिर्जा पहले भी सीबीआई के सामने पेश हो चुके हैं।
नारद टेप में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और आईपीएस अधिकारियों को एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित कारोबारी को लाभ पहुंचाने के बदले में उससे रुपये लेते दिखाया गया है। मिर्जा भी स्टिंग आपरेशन में कथित तौर पर रिश्वत लेते दिखे थे। यह स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया गया था। 2016 में ये इंटरनेट पर अपलोड किया गया था।
मामले में मिर्जा पहले भी सीबीआई के सामने पेश हो चुके थे। अब उनकी गिरफ्तारी हुई है कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले में जांच शुरू की थी। केस में सीबीआई ने मुकुल रॉय, सौगत रॉय औरमदन मित्रा जैसे पश्चिम बंगाल की राजनीति के बड़े नामों पर आपराधिक षडयंत्र रचने और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें : तो फिर से निर्मित होगा भारतीय इतिहास
यह भी पढ़ें : PM मोदी को महेंद्र सिंह धोनी से मिल रही चुनौती