जुबिली न्यूज डेस्क
एक्ट्रेस नम्रता मल्ला हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस हैं। वे इंस्ट्राग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्स से फैंस को क्रेजी कर देती हैं। तबला सांग की स्टार ने लेटेस्ट फोटोशूट से एक बार फिर इंटरनेट का बवाल मचा दिया है।
बोल्ड आउटफिट में कराया फोटोशूट
मल्ला ने बाथरूम में छोटी सी टॉवेल में फोटोशूट कराया है। वहीं इसके कुछ घंटों के अंतर से ब्लैक ब्रालेट और काली साड़ी में अपना सेक्सी लुक दिखाया है।
अब इस को भी हटाओ
एक्ट्रेस नम्रता मल्ला इंटरनेट पर रोजाना अपनी सेक्सी अंदाज़ की फोटोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती हैं।नम्रता मल्ला ने बाथरूम में छोटी सी टॉवेल लपेटकर सेंसुअस अदाएं दिखाई हैं। इस पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने उनकी इस पिक्स पर लिखा, अब इस को भी हटाओ….
ब्लैक ब्रालेट में शेयर की पिक्स
नम्रता मल्ला ने ब्लैक ब्रा में चेयर पर बैठकर फोटोशूट करवाया है, इस पर उनके फैंस सरप्राइज़ हो गए हैं। नम्रता मल्ला ने अपने इस सेक्सी लुक के साथ मैचिंग जूलरी भी पहनी है। उन्होंने अपने फोटोशूट में डिफरेंट ऐंगिल से पोज़ दिए हैं। इस बार नम्रता मल्ला ने ब्लैक ब्रा में अपने परफेक्ट कर्व्स शोऑफ किए हैं। मल्ला बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रहीं हैं ।
ब्लैक ब्रालेट और रेड साड़ी में नम्रता मल्ला के डिफरेंट ऐंगिल की ये तस्वीरें देख फैंस ने उन्हें सुपर सेक्सी का खिताब दे दिय़ा है।
ये भी पढ़ें-मौर्य-राजूदास के बीच हाथापाई का VIDEO हुआ वायरल तो स्वामी ने तोड़ी चुप्पी और कहा…