जुबिली न्यूज डेस्क
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को बीजेपी ने 23 राज्यों के नए प्रभारी के नाम का एलान कर दिया है. इसकी सूची जारी कर दी गई है. पार्टी के ओर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी नए प्रभारी के नाम का एलान किया गया है. यूपी में बीजेपी ने बैजयंत पांडा को अपना नया प्रभारी बनाया है.
बीजेपी के ओर से शनिवार को जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी दुष्यंत गौतम को सौंपी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के ओर से 23 राज्यों के प्रभारी की लिस्ट जारी की गई है. इसमें लिखा है, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति की है.’
बीजेपी ने अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दमन एंड दीव, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, लक्ष्यदीप, मध्य प्रदेश, ओडिसा, पुडुचेरी, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में अपने प्रभारी के नाम का एलान किया है.
कौन है बैजयंत पांड
यूपी के प्रभारी बनाए गए बैजयंत पांडा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वो पार्टी के लिए असम और दिल्ली के प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा के प्रभारी के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वो ओडिसा से चार बार सांसद भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव का ऐलान-UP में कांग्रेस को 11 सीटें देगी समाजवादी पार्टी
दुष्यंत गौतम उत्तराखंड के प्रभारी
इसके अलावा बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को फिर से उत्तराखंड का प्रभारी बनाया है. इससे पहले भी वो बीते तीन सालों से राज्य में प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हैं. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान दुष्यंत गौतम ही पार्टी प्रभारी थे.बता दें कि बीते लंबे वक्त से यूपी के नए प्रभारी को लेकर कई नामों की अटकलें चल रही थीं. लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.