जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. टीवी धारावाहिक महाभारत के स्क्रिप्ट लेखक और जाने माने साहित्यकार डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी नैय्यर रज़ा का रविवार की सुबह अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया. वह 90 साल की थीं.
नैय्यर रज़ा अपनी बेटी मरियम के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में रहती थीं. पिछले एक हफ्ते से उनकी तबियत खराब थी. डॉ. राही मासूम रज़ा के साथ 1966 में उनकी शादी हुई थी.
डॉ. राही मासूम रज़ा के भांजे प्रो. नदीम हसनैन ने बताया कि नैय्यर रज़ा का सम्बन्ध अलीगढ़ की अलीगढ़ से था. नैय्यर रज़ा के परिवार का अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान से रिश्ता था. उन्होंने बताया कि डॉ. राही मासूम रज़ा और नैय्यर रज़ा की बेटी मरियम की शादी दिल्ली यूनीवर्सिटी के पूर्व कुलपति मूनिस रज़ा के पुत्र मोजिज़ रज़ा के साथ हुआ था. मोजिज़ अमेरिका में कामयाब न्यूरो सर्जन हैं.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वो कैप्टन भी समझता था कि उसका कोई सब्स्टीटयूट नहीं
यह भी पढ़ें : ब्लास्ट में ईरानी कनेक्शन तलाशने में जुटीं जांच एजेंसियां
यह भी पढ़ें : बेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, बिलावल हाउस में जश्न
यह भी पढ़ें : इस विधायक ने राममन्दिर को एक करोड़ देकर कहा तेरा तुझ को अर्पण
उन्होंने बताया कि नैय्यर रज़ा की पहल पर डॉ. राही मासूम रज़ा के रिश्तेदारों ने गाजीपुर के बघुई बुज़ुर्ग गाँव में डॉ. राही मासूम रज़ा के नाम पर एक स्कूल शुरू किया था. यह स्कूल डॉ. राही मासूम रज़ा शिक्षा समिति द्वारा किया जा रहा है. इसी स्कूल में आज नैय्यर रज़ा की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रो. सुहैल आबिदी, नासिर जैदी, सुरैया बेगम, आमिर रज़ा, शकीला रज़ा और आरिफ हुसैन ने अपने विचार व्यक्त किये.