जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट के बीच उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हाईकोर्ट ने उत्तराखंड खासकर देहरादून और नैनीताल में पर्यटकों की बेहिसाब भीड़ की खबर को खुद ही संज्ञान में लिए और इस भीड़ पर चिंता ज़ाहिर करते हुए सरकार से कहा कि वह इस तरफ ध्यान दे.
हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार को वीकेंड लॉकडाउन पर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए. पर्यटकों की तादाद बेहिसाब बढ़ रही है और नैनीताल में स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं. नैनीताल में भीड़ बेहिसाब है. यहाँ न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क को ही गंभीरता से लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार के प्रयास से बढ़ रही यूपी में हरियाली
यह भी पढ़ें : यूपी में ट्रिपल टी रणनीति के दिखे सकारात्मक परिणाम
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के दुकानदारों ने कहा, हम टकराव नहीं चाहते
यह भी पढ़ें : … यह सुनकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ये तो गज़ब है, बड़ा भयानक है
हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार को इस पर ध्यान इसलिए भी देना चाहिए क्योंकि यह पर्यटकों की भी सेहत का सवाल है. हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर यह पूछा है कि डेल्टा प्लस के बारे में सरकार की क्या तैयारी है. हाईकोर्ट ने कहा कि पर्यटन बढ़े यह अच्छी बात है लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी सरकार जागरूक रहे यह भी ज़रूरी है.