Thursday - 7 November 2024 - 6:49 AM

नैनीताल बैंक ने राइट इश्यू से जुटाए 100 करोड़

नैनीताल. नैनीताल बैंक लिमिटेड (एनबीएल), एक अनुसूचित वाणिज्यिक निजी क्षेत्र बैंक, जिसका प्रबंधन 1973 से बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की आज की तारीख में 98.57% हिस्सेदारी है, ने 29 मार्च, 2023 को राइट्स इश्यू के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी निखिल मोहन ने कहा, “नैनीताल बैंक ने अपनी विकास यात्रा को जारी रखने और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित पूंजी पर्याप्तता पर नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने हेतु राइट्स इश्यू के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।”

नैनीताल बैंक अपनी 168 शाखाओं के साथ पांच राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर, राजस्थान और हरियाणा) में मौजूद है। एनबीएल का कारोबार 31 मार्च, 2023 तक 12,305 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। नवीनतम आंकड़ों (गैर-लेखापरीक्षित) के अनुसार बैंक का निवल एनपीए 2.50%, प्रावधान कवरेज अनुपात 80.00% और सीआरएआर 16.00% पर है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com