जुबिली न्यूज डेस्क
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रोड और ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी भी नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में हुआ. सैनी को कल ही यानी 16 अक्तूबर को हरियाणा के विधायक दल का नेता चुना गया था.
इस बात का एलान खुद गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. अमित शाह को पार्टी ने हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया था.नायब सिंह सैनी को इसी साल मार्च में हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने मनोहर लाल खट्टर की जगह सीएम पद की ज़िम्मेदारी संभाली थी.