जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाला है। ऐसे में यहां पर बीजेपी लगातार अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी हुई है। इतना ही नहीं बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जमनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ दिल्ली दौरे पर गए थे और वहां कई बड़े नेताओं से मुलाकात अपना पक्ष और मजबूत किया था।
हालांकि तब से कयास लगाये जा रहे हैं कि यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी मंथन कर रही है। हालांकि अभी तक इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन अब खबर है कि यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार कोई फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : इतिहास रचने से चूकीं गोल्फर अदिति
दरअसल नड्डा लखनऊ में है और यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार होगा या नहीं इसको लेकर कोई नड्डा आज नेताओं के साथ बैठक कर इसपर अपनी मुहर लगा सकते हैं।
इसके आलावा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेगे।
इसके आलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : व्यंग्य / बड़े अदब से : ये दाग अच्छे हैं
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
जेपी नड्डा के विधानसभा प्रभारियों के साथ भी बैठक होने की बात सामने आ रही है। शाम 4 बजे मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जानकारी यहां तक मिल रही है इस दौरे पर नड्डा सरकार के कार्यों की समीक्षा करेंगे जबकि मंत्रियों और पदाधिकारियों को सौपें गए एजेंडे पर जवाब तलब करेंगे।
यह भी पढ़े : योगी ने BJP IT Cell के वर्कर्स को किया सतर्क, कहा-सोशल मीडिया बेलगाम…
यह भी पढ़े : बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक
नड्डा 8 अगस्त को सुबह 10.40 बजे आगरा पहुंचेंगे। सुबह 11.00 बजे वे होटल ताज विलास (फतेहाबाद रोड) आगरा में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।