जुबिली स्पेशल डेस्क
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल उनको राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
ऐसे में उनका ओलंपिक करियर खतरे में पड़ गया है और पेरिस ओलंपिक की दावेदारी भी कमजोर पड़ गई है।
नाडा के इस कदम से बजरंग के पेसिर ओलंपिक की दावेदारी पर खतरा पैदा हो गया है।
नाडा ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के दौरान पूनिया को डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने को कहा था, जिसमें बजरंग विफल रहे थे।
इस वजह से उनको राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
वही इस पूरे मामले पर बजरंग पुनिया का कुछ और ही कहना है । उनके अनुसार एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्सपायर होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने सोनीपत में हुए ट्रायल के दौरान सैंपल देने से इंकार कर दिया था। ऐसे में देखना होगा कि बजरंग पूनिया अगला कदम क्या उठाते हैं।