लखनऊ। आशियाना स्थित आस्था मैटरनिटी एण्ड लैपरोस्कोपी सेन्टर को क्वालिटी कंट्रॉल ऑफ इंडिया ने एनएबीएच का प्रमाण पत्र दिया है। प्रमाण पत्र मिलने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा निदेशक डाॅ. सुमिता अरोरा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना अस्पताल प्रबंधन के लिए हमेशा ही चुनौती रहा है।
सेवा, सुरक्षा और दक्षता हमारा मूलमंत्र रहा है। इसके तहत रोगियों की सेवा व इलाज, अस्पताल की सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं के साथ ही अस्पतालकर्मियों की दक्षता पर पूरा ध्यान रहता है।
चिकित्सालय के मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अरोरा ने कहा कि यह प्रमाण पत्र हमारी सुविधाओं तथा विशेषताओं पर मुहर है।
एनएबीएच भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) का एक घटक है।
इसका काम अस्पतालों में रोगियों को मिलने वाली सुविधाएं, सुरक्षात्मक उपाय, स्वास्थ्यकर्मियों की दक्षता की मॉनिटरिंग करना है। बेहतर प्रबंधन करने वाले अस्पतालों को ही एनएबीच प्रमाणपत्र दिया जाता है।
प्रमाणपत्र देने के बाद भी अस्पतालों को अपनी कार्यकुशलता व दक्षता को समय के साथ विकसित करना भी चुनौती है। इसमें खामियां आने पर ये सर्टिफिकेशन रद्द भी कर दिया जाता है।