न्यूज डेस्क
दिल्ली हो या लखनऊ हर जगह प्रदूषण और स्वच्छता चर्चा का एक बड़ा मुद्दा है। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं हैं। ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए नाट्यशाला फाउंडेशन की ओर से गांधी प्रतिमा स्थल, जीपीओ हजरतगंज पर नुक्कड़ नाटक क्लीन इंडिया का मंचन किया गया। नाटक का लेखन युवा रंगकर्मी नागपाल और निर्देशन नितेश कुमार के द्वारा किया गया।
नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताने का प्रयास किया गया कि लोग सड़कों पर न थूकें, खुले में शौच न करें। यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह गंदगी न फैलाए और न ही आस-पास होने दें और अगर किसी को गंदगी फैलाते हुए देखे तो तुरंत टोक दें। स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे।
कलाकारों ने जल संकट की ओर भी इंगित किया। एक समय था जब लोग नदियों का पानी पीते थे, लेकिन यही पानी आज इतना दूषित हो गया है कि पीने लायक नहीं बचा है। पानी बंद बोतलों में बिकने लगा है। वह दिन दूर नहीं जब हमें पानी पीने की तरह सांस लेने के लिए हवा भी खरीदनी पड़ेगी। नुक्कड़ नाटक में शक्ति वर्मा, नागपाल, नितेश कुमार, शिखा साहा, रश्मि रावत, दीप्ति गुप्ता, शिखर व अजय कुमार ने अभिनय किया।