जुबिली स्पेशल डेस्क
मणिपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल वहां के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने अपने पद से किनारा करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
उन्होंने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब विपक्ष मणिपुर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में भी था।
कांग्रेस ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और साफ कहा है कि एन बिरेन सिंह को दो साल पहले ही बर्खास्त किया जाना चाहिए था। कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा, कि देश उन्हें कभी मांफ नहीं करेगा। मणिपुर में विधायकों की अंतरात्मा जागी है।
उन्होंने मजबूरी में इस्तीफा दिया है। जानकारी मिल रही है कि सीएम ने आज शाम को गृह मंत्री से मुलाकात की थी और फिर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। अब देखना होगा कि विधायक दल की बैठक किस चेहरे पर मुहर लगती है। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक जल्द बुलाई जा सकती है।