स्पेशल डेस्क
देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है लेकिन भारत के पूर्वी राज्यों में अम्फान तूफान भी लोगों को डरा रहा है। उधर बेंगलुरु में एक रहस्यमयी आवाज सुनाई पड़ी है, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर रहस्यमयी आवाज की वजह से खिडक़ी करीब पांच सेकेंड तक हिलती रही है। इस आवाज के बाद से ही वहां पर कयासों का बाजार गर्म हो गया है और सोशल मीडिया पर रहस्यमयी आवाज पर तमाम तरह की बातें भी शुरू हो गई है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह भूकंप का झटका भी हो सकता है लेकिन आवाज काफी देर तक सुनायी पड़ी है।
उधर कर्नाटक स्टेट डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर का कुछ और कहना है। उनके अनुसार ये किसी तरह के भूकंप की आवाज़ नहीं है। ज़मीन में किसी भी तरह का कम्पन्न नहीं देखा गया है, लेकिन जो आवाज़ थी वह बिल्कुल अलग ही थी।
The activity reported in Bengaluru is not due to an Earthquake. The Seismometers did not capture any Ground Vibration as generally happens during a mild Tremor. The activity is purely a loud unknown noise.
— KSNDMC (@KarnatakaSNDMC) May 20, 2020
यह भी पढ़ें : खुलासा : बढ़ते तापमान के कारण खतरनाक होते जा रहे हैं चक्रवाती तूफान
यह भी पढ़ें : ताकतवर हो रहा चक्रवात अम्फान, भारी तबाही की आशंका
यह भी पढ़ें : यूरोप : कमजोर हुआ कोरोना तो लॉकडाउन में ढ़ील बढ़ी
Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre : activity reported in Bengaluru is not due to an Earthquake. The Seismometers did not capture any Ground Vibration as generally happens during a mild Tremor. The activity is purely a loud unknown noise. https://t.co/KPRfqg5JAO
— Nagarjun Dwarakanath (@nagarjund) May 20, 2020
यह आवाज बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में सुनाई देने की बात भी कही जा रही है। हालांकि उस इलाके में वायुसेना, एचएएल के अधिकारी है और अभी उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने कहा कि यह आवाज आई थी लेकिन ये पता नहीं चल पा रहा है कि ये कहां से आई है, लेकिन किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
इस आवाज़ को करीब 21 किमी तक सुना गया है। उधर इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग एकाएक एक्टिव हो गए और तरह-तरह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर एलियन ज़मीन आने की बात तक कह रहे हैं। हालांकि यह आवाज क्या थी और कहा से आई है इसको लेकर अभी किसी बड़े आधिकारी का बयान नहीं आया है।